ETV Bharat / entertainment

'धूम 4' में शाहरुख खान की एंट्री!, सोशल मीडिया पर 'किंग खान' के फैंस ने लीक कर दी डिटेल्स - शाहरुख खान धूम 4

Shah Rukh Khan in Dhoom 4 : डॉन 3 हाथ से जाने के बाद शाहरुख खान की झोली में फिल्म धूम 4 गिरी है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जोरदार चर्चा है. जानिए क्या हो रही कानाफूसी.

Shah Rukh Khan in Dhoom 4
'धूम 4' में शाहरुख खान की एंट्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 12:27 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद हिट साबित रहा है. मौजुदा साल में शाहरुख खान ने अपनी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजवाया. शाहरुख बीते 5 साल से फ्लॉप चल रहे थे. किंग खान के फैंस को उनकी बड़ी फिल्म का इतजार था. ऐसे में साल 2023 में शाहरुख के फैंस का यह इंतजार खत्म हुआ और बादशाह ने अपने फैंस को एक नहीं बल्कि तीन हिट फिल्में तोहफे के रूप में दी.

अब शाहरुख साल 2024 में क्या करेंगे किसी को नहीं पता है. साल 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और अभी तक शाहरुख खान का साल 2024 का फिल्मी प्लान सामने नहीं आया है. इधर, सोशल मीडिया पर लहर है कि शाहरुख एक्शन फिल्म धूम की चौथी किस्त यानि धूम 4 में लीड एक्टर होंगे.

धूम 4 में शाहरुख खान?

सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा है कि जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान के साथ धूम 4 में शाहरुख खान एक्शन करते दिखेंगे. बता दें, साल 2023 में शाहरुख ने पहली बार एक्शन फिल्म पठान की थी, जिसमें वह हिट साबित हुए हैं. अब ऐसे में शाहरुख खान को लेकर धूम 4 की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं, डॉन 3 के हाथ से जाने के बाद फैंस अभ धूम 4 में शाहरुख खान का इंतजार कर रहे हैं.

वैसे फिल्म धूम 4 की लंबे समय से चर्चा है, लेकिन यशराज बैनर ने अपनी इस एक्शन फ्रेंचाइजी पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है और ना ही शाहरुख खान की धूम 4 में होने की पुष्टि की है. धूम 4 बस नाम सुनाई दे रहा है, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका कोई अता-पता नहीं है.

ये भी पढे़ं : AskSRK : फैन ने कहा 'आज बड़े भाई सलमान खान का बर्थडे है', शाहरुख खान ने दिया ये जवाब

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद हिट साबित रहा है. मौजुदा साल में शाहरुख खान ने अपनी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजवाया. शाहरुख बीते 5 साल से फ्लॉप चल रहे थे. किंग खान के फैंस को उनकी बड़ी फिल्म का इतजार था. ऐसे में साल 2023 में शाहरुख के फैंस का यह इंतजार खत्म हुआ और बादशाह ने अपने फैंस को एक नहीं बल्कि तीन हिट फिल्में तोहफे के रूप में दी.

अब शाहरुख साल 2024 में क्या करेंगे किसी को नहीं पता है. साल 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और अभी तक शाहरुख खान का साल 2024 का फिल्मी प्लान सामने नहीं आया है. इधर, सोशल मीडिया पर लहर है कि शाहरुख एक्शन फिल्म धूम की चौथी किस्त यानि धूम 4 में लीड एक्टर होंगे.

धूम 4 में शाहरुख खान?

सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा है कि जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान के साथ धूम 4 में शाहरुख खान एक्शन करते दिखेंगे. बता दें, साल 2023 में शाहरुख ने पहली बार एक्शन फिल्म पठान की थी, जिसमें वह हिट साबित हुए हैं. अब ऐसे में शाहरुख खान को लेकर धूम 4 की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं, डॉन 3 के हाथ से जाने के बाद फैंस अभ धूम 4 में शाहरुख खान का इंतजार कर रहे हैं.

वैसे फिल्म धूम 4 की लंबे समय से चर्चा है, लेकिन यशराज बैनर ने अपनी इस एक्शन फ्रेंचाइजी पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है और ना ही शाहरुख खान की धूम 4 में होने की पुष्टि की है. धूम 4 बस नाम सुनाई दे रहा है, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका कोई अता-पता नहीं है.

ये भी पढे़ं : AskSRK : फैन ने कहा 'आज बड़े भाई सलमान खान का बर्थडे है', शाहरुख खान ने दिया ये जवाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.