हैदराबाद : शाहरुख खान ने फिल्म पठान की कामयाबी से अपने बादशाहत को फिर कायम रखा है. अब किंग खान अपनी दो मच अवेडेट फिल्म जवान और डंकी को लेकर चर्चा में हैं. शाहरुख खान की यह दोनों फिल्में मौजूदा साल में ही रिलीज होनी है. फिल्म जवान को साउथ के नौजवान डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है तो वहीं, डंकी को मुन्नाभाई एमबीबीएस और पीके जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राजुकमार हिरानाी ने. अब इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज से पहले शाहरुख खान की मार्किट वैल्यू ने बड़ा कमाल किया है. गौरतलब है कि जवान और डंकी के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिके हैं, जिसका पूरे बी-टाउन में शोर हो रहा है.
कितने में बिके 'जवान' और 'डंकी' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की आने वाली दोनों फिल्में 'जवान' और 'डंकी' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 480 करोड़ रुपये में बिके हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म जवान के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स का 250 करोड़ रुपये में सौदा हुआ है. वहीं, फिल्म डंकी के राइट्स 230 करोड़ रुपये में बिके हैं. 'जवान' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगू और तमिल में भी डब किया जाएगा.
वहीं, डंकी के राइट्स हिंदी पट्टी में बिके हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान की जेबें भर गई हैं. शाहरुख खान के फैंस को जानकर खुशी होंगी कि ये दोनों ही फिल्में शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनी हैं. ऐसे में फिल्म की हर कमाई के हकदार शाहरुख हैं.
कब रिलीज होंगी ये फिल्में ?
बता दें, फिल्म जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म जवान में संजय दत्त, नयनतारा और विजय सेतुपति अहम रोल में होंगे. वहीं, डंकी में इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नू को देखा जाएगा. वहीं, फिल्म में विक्की कौशल की भी झलक देखने को मिलेगी.