मुंबई : शाहरुख खान और करण जौहर की हिट जोड़ी से तो सिनेप्रेमी अच्छी तरह वाकिफ हैं. बीते 25 साल से शाहरुख-करण की जोड़ी बॉलीवुड पर अपनी हिट फिल्मों से राज कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती को भी तकरीबन इतने ही साल हो गये हैं और आज तक इनके बीच का रिश्ता कायम है. दोस्ती निभाते हुए शाहरुख खान ने भी आज 20 जून को करण जौहर निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉन्च किया है. साथ ही करण जौहर को उनके बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने पर बधाई भी दी है.
शाहरुख खान ने दी बधाई
शाहरुख खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा है, 'वाओ...बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर करण जौहर को बधाई, बतौर फिल्ममेकर करण तुम्हारे 25 साल शानदार, तुमने लंबा सफर तय किया बेबी, आपके पिता और मेरे अंकल फ्रैंड टॉम स्वर्ग से इसे जरूर देख रहे होंगे और उन्हें गर्व और खुशी महसूस हो रही होगी, हमेशा तुम्हें प्यार पर बेस्ड फिल्में बनाने के लिए कहता रहा हूं, जिसे सिर्फ तुम ही कर सकते हो, रॉकी और रानी का टीजर बेहद खूबसूरत है और इस फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी ओर से प्यार'.
-
#RockyAurRaniKiiPremKahaani https://t.co/VYyanYybB1 pic.twitter.com/IbidsqUIKE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#RockyAurRaniKiiPremKahaani https://t.co/VYyanYybB1 pic.twitter.com/IbidsqUIKE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2023#RockyAurRaniKiiPremKahaani https://t.co/VYyanYybB1 pic.twitter.com/IbidsqUIKE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2023
शाहरुख खान और करण जौहर की फिल्में
शाहरुख और करण की जोड़ी पहली बार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में नजर आई थी. इस फिल्म में करण ने एक्टिंग के साथ-साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, करण ने पहली बार बतौर डायरेक्टर कैमरा फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' (1998) से उठाया था. इसके बाद करण और शाहरुख ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'कभी अलविदा ना कहना' (2006) और 'माय नेम इज खान' (2010) मिलाकर कुल चार फिल्में डायरेक्ट की हैं.