ETV Bharat / entertainment

SRK Birthday : अगर आप हैं 'जवान' के जबरा फैन, तो इन 2 लाइनों से बताएं 'पठान' की इन फिल्मों के नाम - शाहरुख खान 58वां जन्मदिन

Quiz For SRK'S Fans : शाहरुख खान के जबरा फैंस के लिए हमने तैयार किया है एक गेम. अगर आप इन 2 लाइनों के प्लॉट को पढ़कर शाहरुख खान की इन फिल्मों के नाम बता देंगे, तो समझना आप है 'पठान' के पक्के वाले फैन. अगर नहीं बता सके तो खबर के आखिर में Answers देख सकते हैं, लेकिन बताने से पहले उत्तर देखे तो आप SRK के चीटर फैन कहलाएंगे.

SRK Birthday
शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:52 PM IST

हैदराबाद : वादों से अपने मुकरता नहीं...मरने से मैं कभी डरता नहीं...बादशाह...मैं बादशाह...यह गाना है, शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बादशाह' का. इस फिल्म से ही शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह का टैग मिला है. खैर, शाहरुख खान के फैंस के लिए 2 नवंबर को बड़ा त्योहार आ रहा है. इस दिन किंग खान अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बर्थडे पर बी-टाउन में बिग सेलिब्रेशन होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स दस्तक देने जा रहे हैं. शाहरुख के जन्मदिन से पहले हम भी पठान के फैंस के लिए कुछ खास ढूंढकर लाए हैं. दरअसल, इस स्टोरी में हम आपको फिल्म की कहानी शॉर्ट्स में बताएंगे आपको सिर्फ उस फिल्म का नाम बताना है... So Ready...

  • 15 साल बाद एक्स कपल अपनी दुश्मनी को उस वक्त थोड़ा-थोड़ा भुला देते हैं, जब उनके छोटे बहन-भाई एक-दूजे के प्यार में खो जाते हैं. फिर चारों को अंत में उस वजह का पता चलता है, जिसकी वजह से ये कपल 15 साल अलग रहा.
  • यह एक लव ट्रायंगल फिल्म है, जिसमें एक बेटी अपनी मां के गुजरने के बाद अपने पिता के दिल की बात जानकर उनकी सबसे बेस्ट फ्रेंड से मिलाकर उनकी शादी करवाती है.
  • एक पोता जो अपने दादाजी की अस्थियां बहाने के लिए दक्षिण राज्य में जाता है और ट्रेन में उसकी मुलाकात एक साउथ इंडियन लड़की से होती है और वह उसके प्यार में गिर जाता है.
  • बचपन के दो दोस्तों की शादी हो जाती है, लेकिन इस शादीशुदा कपल की जिंदगी उस वक्त बुरे दौर से गुजरने के लगती है, जब उस लड़की का बेस्ट सिंगर दोस्त उसके घर आना-जाना शुरू कर देता है.
  • बचपन के लवर्स फैमिली स्टेटस की वजह से अलग हो जाते हैं, फिर उस शख्स की जिंदगी में एक और महिला की एंट्री होती है और फिर जिंदगी सुधरने की कगार पर आने लगती है, लेकिन यह शख्स मरने से पहले अपनी पूर्व प्रेमिका को देखने के लिए बुरी हालत में उसके घर जाता है, लेकिन उसे देखने से पहले ही उसकी दहलीज पर दम तोड़ देता है.
  • यहां देखें उत्तर.....

दिलवाले

कुछ-कुछ होता है

चेन्नई एक्सप्रेस

हम तुम्हारें हैं सनम

देवदास

ये भी पढे़ं : Dunki Two Teasers : एक नहीं 'डंकी' के रिलीज होंगे 2 टीजर, सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ दी हरी झंडी

हैदराबाद : वादों से अपने मुकरता नहीं...मरने से मैं कभी डरता नहीं...बादशाह...मैं बादशाह...यह गाना है, शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बादशाह' का. इस फिल्म से ही शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह का टैग मिला है. खैर, शाहरुख खान के फैंस के लिए 2 नवंबर को बड़ा त्योहार आ रहा है. इस दिन किंग खान अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बर्थडे पर बी-टाउन में बिग सेलिब्रेशन होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स दस्तक देने जा रहे हैं. शाहरुख के जन्मदिन से पहले हम भी पठान के फैंस के लिए कुछ खास ढूंढकर लाए हैं. दरअसल, इस स्टोरी में हम आपको फिल्म की कहानी शॉर्ट्स में बताएंगे आपको सिर्फ उस फिल्म का नाम बताना है... So Ready...

  • 15 साल बाद एक्स कपल अपनी दुश्मनी को उस वक्त थोड़ा-थोड़ा भुला देते हैं, जब उनके छोटे बहन-भाई एक-दूजे के प्यार में खो जाते हैं. फिर चारों को अंत में उस वजह का पता चलता है, जिसकी वजह से ये कपल 15 साल अलग रहा.
  • यह एक लव ट्रायंगल फिल्म है, जिसमें एक बेटी अपनी मां के गुजरने के बाद अपने पिता के दिल की बात जानकर उनकी सबसे बेस्ट फ्रेंड से मिलाकर उनकी शादी करवाती है.
  • एक पोता जो अपने दादाजी की अस्थियां बहाने के लिए दक्षिण राज्य में जाता है और ट्रेन में उसकी मुलाकात एक साउथ इंडियन लड़की से होती है और वह उसके प्यार में गिर जाता है.
  • बचपन के दो दोस्तों की शादी हो जाती है, लेकिन इस शादीशुदा कपल की जिंदगी उस वक्त बुरे दौर से गुजरने के लगती है, जब उस लड़की का बेस्ट सिंगर दोस्त उसके घर आना-जाना शुरू कर देता है.
  • बचपन के लवर्स फैमिली स्टेटस की वजह से अलग हो जाते हैं, फिर उस शख्स की जिंदगी में एक और महिला की एंट्री होती है और फिर जिंदगी सुधरने की कगार पर आने लगती है, लेकिन यह शख्स मरने से पहले अपनी पूर्व प्रेमिका को देखने के लिए बुरी हालत में उसके घर जाता है, लेकिन उसे देखने से पहले ही उसकी दहलीज पर दम तोड़ देता है.
  • यहां देखें उत्तर.....

दिलवाले

कुछ-कुछ होता है

चेन्नई एक्सप्रेस

हम तुम्हारें हैं सनम

देवदास

ये भी पढे़ं : Dunki Two Teasers : एक नहीं 'डंकी' के रिलीज होंगे 2 टीजर, सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ दी हरी झंडी
Last Updated : Oct 31, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.