मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाला खबर आ रही है. शाहरुख खान को कस्टम डिपार्टमेंट ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक एक घंटे तक पूछताछ की. शाहरुख और उनकी टीम से कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने पर पूछताछ की है. एयरपोर्ट पर शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी संग थे और दूसरी तरफ विभाग शाहरुख के बॉडीगार्ड और टीम से पूछताछ में जुटा था. मीडिया की मानें तो शाहरुख खान ने कस्टम ड्यूटी की रकम चुका दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान से लाखों की कीमत की लग्जरी घड़ियां लाने और उनकी कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए पूछताछ की गई है. शाहरुख के बैग में महंगी घड़ियों के खाली डिब्बे मिलने के बाद उनसे यह पूछताछ की गई थी.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शाहरुख खान अपनी टीम संग प्राइवेट चार्टर VTR - SG से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में गए थे. शाहरुख इसी प्राइवेट चार्टर से बीती रात 12 बजे भारत वापस लौटे हैं. इस दौरान रेड चैनल पार करने के दौरान कस्टम विभाग को शाहरुख और उनके टीम के बैग में घड़ियां पाई गई. ऐसे में सभी को रोक उनकी चेकिंग हुई.
चेकिंग के दौरान बैग से कई महंगी घड़ियां बरामद हुईं, जिसमें Babun & Zurbk और Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Spirit ब्रांड की घड़ी, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. इसी के साथ एप्पल सीरीज की घड़ियां भी मिली हैं और तो और घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले हैं. विभाग के मुताबिक, इन घड़ियों पर तकरीबन 17 लाख रुपय से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी बनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी भरी है, लेकिन इस रकम को शाहरुख ने अपने क्रेडिट कार्ड से अदा किए हैं.
ये भी पढ़ें : शादी के 6 साल बाद मां बनीं बिपाशा बसु, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म