मुंबई: शादी के बाद फिल्म की शूटिंग पर वापस लौटीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन की तस्वीरें शूटिंग के बीच सामने आई हैं. खास बात है कि तस्वीरें कश्मीर की खूबसूरत वादियों से हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्फ के बीच बैठी तस्वीरों में कियारा कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि इसके अलावा सोशल मीडिया पर कियारा के साथ कार्तिक आर्यन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इनमें से एक तस्वीर में कार्तिक के साथ ही वह कई बच्चों के साथ तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं. भूल भुलैया 2 एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग के लिए कश्मीर में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्फ से ढकी पहाड़ों के बीच एक्टर ने तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने बना कैप्शन इमोजीज के साथ तस्वीरों को पोस्ट किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस की कार्तिक आर्यन के साथ की अन्य कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में कार्तिक और कियारा बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दर्शकों भा रही कार्तिक-कियारा की जोड़ी
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को फिल्म में दर्शकों ने खूब पसंद किया. भूल भुलैया-2 में दोनों की केमिस्ट्री पर दर्शकों का प्यार बरसाया. अब देखना है कि सत्यप्रेम की कथा में दर्शक दोनों की जोड़ी को कितना पसंद करते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कार्तिक-कियारा सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया-2 में नजर आए थे, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था.
यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha’s scene LEAKED : 'सत्यप्रेम की कथा' से कार्तिक-कियारा की शादी का सीक्वेंस लीक, फटाफट देखें Video