ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Birthday : सतीश कौशिक का 67वां बर्थडे, 15 करोड़ रुपये के लिए हुई थी एक्टर की हत्या?, जानें सच - सतीश कौशिक और अनुुपम खेर

Satish Kaushik Birthday : दिवंगत कलाकार सतीश कौशिक का 13 अप्रैल को 67वां बर्थडे है. मौजूदा साल में होली खेलने के अगले दिन एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन एक महिला ने खुलासा किया था कि 15 करोड़ रुपये की वजह से सतीश कौशिक की हत्या की गई थी. जानें इस बात में कितनी है सच्चाई.

Satish Kaushik Birthday
दिवंगत कलाकार सतीश कौशिक
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 5:30 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार सतीश कौशिक का मौजूदा साल में होली खेलने के अगले दिन (8 मार्च) हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सतीश कौशिक ने अपने यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी और अगले दिन खबर आई कि उनका निधन हो गया. जब यह खबर फिल्म जगत में फैली तो उनके चाहने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी और इधर फैंस को भी बड़ा सदमा लगा था. सतीश कौशिक ने 8 मार्च 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब 13 अप्रैल को सतीश कौशिक का 67वां जन्मदिन है. ऐसे में एक बार फिर उनके फैंस और चाहनवालों की आंखें नम होने वाली हैं.

15 करोड़ रुपये के लिए हुई थी एक्टर की हत्या?

शुरुआती जांच में सतीश कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा था, तभी एक महिला ने यह कहकर दिल्ली पुलिस के कान खड़े कर दिए कि 15 करोड़ रुपये के लिए एक्टर की हत्या की गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक डेथ केस में जांच बुलाई और तहकीकात शुरू कर दी.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

गौरतलब है कि सतीश कौशिक ने अपने 30 साल पुराने दोस्त विकास मालू के दिल्ली स्थित फार्स हाउस में होली का जश्न उसके साथ मनाया था और अगले दिन उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं, विकास मालू की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने 15 करोड़ रुपये की उधारी की वजह से सतीश कौशिक की हत्या कर दी.

महिला को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे सबूत लिए. पुलिस ने विकास मालू की पत्नी से 25 सवाल किए थे, जिनके जवाब लिखित में दिए थे. इस मामले दिल्ली पुलिस संज्ञान लिया है. बता दें, विकास मालू एक वॉन्टेड आरोपी है, जिस पर रेप जैसा संगीन आरोप भी है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Last Movie : आखिरी बार इस फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक, निभाया है देश से जुड़ा ये अहम किरदार

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death Case : पुलिस के पास नहीं पहुंची 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली महिला

हैदराबाद : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार सतीश कौशिक का मौजूदा साल में होली खेलने के अगले दिन (8 मार्च) हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सतीश कौशिक ने अपने यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी और अगले दिन खबर आई कि उनका निधन हो गया. जब यह खबर फिल्म जगत में फैली तो उनके चाहने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी और इधर फैंस को भी बड़ा सदमा लगा था. सतीश कौशिक ने 8 मार्च 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब 13 अप्रैल को सतीश कौशिक का 67वां जन्मदिन है. ऐसे में एक बार फिर उनके फैंस और चाहनवालों की आंखें नम होने वाली हैं.

15 करोड़ रुपये के लिए हुई थी एक्टर की हत्या?

शुरुआती जांच में सतीश कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा था, तभी एक महिला ने यह कहकर दिल्ली पुलिस के कान खड़े कर दिए कि 15 करोड़ रुपये के लिए एक्टर की हत्या की गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक डेथ केस में जांच बुलाई और तहकीकात शुरू कर दी.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

गौरतलब है कि सतीश कौशिक ने अपने 30 साल पुराने दोस्त विकास मालू के दिल्ली स्थित फार्स हाउस में होली का जश्न उसके साथ मनाया था और अगले दिन उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं, विकास मालू की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने 15 करोड़ रुपये की उधारी की वजह से सतीश कौशिक की हत्या कर दी.

महिला को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे सबूत लिए. पुलिस ने विकास मालू की पत्नी से 25 सवाल किए थे, जिनके जवाब लिखित में दिए थे. इस मामले दिल्ली पुलिस संज्ञान लिया है. बता दें, विकास मालू एक वॉन्टेड आरोपी है, जिस पर रेप जैसा संगीन आरोप भी है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Last Movie : आखिरी बार इस फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक, निभाया है देश से जुड़ा ये अहम किरदार

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death Case : पुलिस के पास नहीं पहुंची 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.