मुंबई: सारा अली खान, बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस से है, जो एक्टिंग के अलावा अपनी अतरंगी अदाओं के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वह पहाड़ की वादियों का आनंद लेती नजर आ रही थी. वहीं, अब 'चकाचक गर्ल' का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अमरनाथ की यात्रा करती दिख रही हैं. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के बाद सारा अली खान एक और तीर्थ यात्रा पर निकल पड़ी हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अमरनाथ यात्रा पर निकलती नजर आ रही हैं. सारा अली को हाई सिक्यूरिटी के साथ अमरनाथ गुफा के इलाकों में ट्रैकिंग करते देखा जा सकता है.
-
#WATCH | Actress Sara Ali Khan undertakes Amarnath Yatra in J&k. pic.twitter.com/UIiiWvOe2j
— ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Actress Sara Ali Khan undertakes Amarnath Yatra in J&k. pic.twitter.com/UIiiWvOe2j
— ANI (@ANI) July 20, 2023#WATCH | Actress Sara Ali Khan undertakes Amarnath Yatra in J&k. pic.twitter.com/UIiiWvOe2j
— ANI (@ANI) July 20, 2023
वीडियो में सारा अली खान को स्काई ब्लू कलर के ट्रैक सूट में देखा जा सकता है. गले में लाल चोला, पैरों में शूज और हाथ में डंडा लिए सारा अली खान को सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बाबा अमरनाथ का दर्शन करके लौट रही हैं.
सारा अली खान का वर्क फ्रंट
चकाचक गर्ल को हाल ही में 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा गया था. वह अगली बार 'ऐ वतन मेरे वतन', 'मेट्रो... इन दिनो' और 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगी.