मुंबई: सारा अली खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ट्रिप हो या फिर कोई फंक्शन, चकाचक गर्ल हर मोमेंट की तस्वीरें अपने फैंस संग साझा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस शर्मिन सहगल और अमन मेहता की शादी के रिसेप्शन में शरीक हुई थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई. वहीं, सारा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह के साथ पोज दिया है.
आज, 3 दिसंबर को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर अपनी ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'जब आप पोज के पीछे पोज देते हैं, और जब आपकी दोस्ती गुलाब के बगीचे की तरह खिलती है, और फिर आपका फोटोजेनिक फ्रेंड प्रपोज, हम पोज देते हैं और पोस्ट करते हैं और हर कोई इसे जानता है.'
पार्टी के लिए सारा ने ब्लू और गोल्डन कलर के खूबसूरत अनारकली पहना था. पिंक लिप, स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिया. उन्होंने अपने काले बालों को खुला छोड़ दिया और बेहद परफेक्शन के साथ पोज दिया.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी फोटो शेयर की है, जिसमें से एक तस्वीर काफी खास है. सारा ने अपनी मां की फोटो के साथ तस्वीर क्लिक कराई है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'परछाई और प्रेरणा'. तस्वीर में सारा को एक शानदार सोफे पर नजर झुकाते हुए कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. उनके बैकग्राउंड में दीवारों पर सजी फैमिली फोटोज नजर आ रही है. दीवार पर टंगी उनकी मां की एक खूबसूरत तस्वीर देखी जा सकती है.
सारा अली खान अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह 'ऐ वतन मेरे वतन' में भी नजर आएंगी.