हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से हैं. सारा का इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा अपडेट रहता है. क्योंकि एक्ट्रेस अपने फैंस संग पल-पल की खबर शेयर करती हैं. सारा हाल ही में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में ब्लैक गाउन में गॉर्जियस लुक में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस ने एक तस्वीर फिर सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की है. इस तस्वीर में सारा का नटखट अंदाज देखने को मिल रहा है.
सारा अली खान ने तकरीबन 12 घंटे पहले अपनी इंस्टास्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बड़े ही नटखट अंदाज में बैठी हैं. उनके पास रखी टेबल पर उनकी कॉफी रखी है. यह तस्वीर Ciragan Palace Kempinski, Istanbul (Turkey) की है. इस तस्वीर में सारा बहुत ही साधारण लुक में बैठी दिख रही हैं. उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और ट्रांसपेरेंट ग्लास लगाया हुआ है.
बता दें, इस तस्वीर को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ ने क्लिक किया है. रोहन पेशेवर फोटोग्राफर हैं. वह कांस में भी कई एक्ट्रेस का फोटोशूट कर चुके हैं, जिनमें एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का भी फोटोसेशन शामिल हैं. बात करें सारा की इस नई तस्वीर की तो रोहन ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं सारा पिछली बार फिल्म अतरंगी रे (2021) में नजर आई थीं. सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट में लक्ष्मण उटेकर की अनाम फिल्म और गैसलाइट शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : 'कांस' में दीपिका पादुकोण की गोद में जा बैठे रणवीर सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- ये है मेरा बेस्ट गिफ्ट