मुंबई : हरियाणी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. सपना चौधरी ने अपना कांस डेब्यू कर लिया है. जी हां, सपना ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. यह खबर सपना के फैंस के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं हैं. वहीं, छोटे-छोटे प्रोग्राम की स्टेज से नाचने से लेकर और कांस के रेड कार्पेट तक का सफर सपना के लिए भी किसी सपने से कम नहीं है. अब सपना चौधरी के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ने वाली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सपना ने पहना 30 किलो का लहंगा
कांस से तस्वीरें शेयर कर सपना चौधरी ने इसके कैप्शन में लिखा है, कांस 2023 में अपना डेब्यू किया और मेरा सपना सच हो गया, मेरी लंबा सफर दुख पीड़ा और मेरे हौसलों से भरा था, लेकिन अब सब वसूल हो गया, इसे पूरा करने के लिए सभी फैंस का धन्यवाद'. अगर यहां सपना के कांस लुक की बात करें तो वह अपने देसी अंदाज में नजर आई हैं. सपना ने पिंक रंग का फ्लोरल लहंगा पहना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना का लहंगा 30 किलो वजनी है, जिसे सपना ने बहुत खूबसूरती से संभाल रेड कार्पेट पर कदम रखा है.
आगे बता दें कि हरियाणवी डांस सेंसेशन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी की कांस रेड कार्पेट पर डेब्यू से उनके फैंस में खासा उत्साह भर गया है, लिहाजा, फैंस ने उनकी पोस्ट पर उन्हें भर-भरकर बधाई दी.
यह भी पढ़ें: Cannes 2023 : ग्रीन ड्रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस में दिखाया जलवा, यूजर्स बोले- ये क्या पहन लिया मैडम