मुंबई: मेघना गुलजार के निर्देशन में तैयार बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज को तैयार है. विक्की कौशल के साथ ही फिल्म में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और सना फातिमा शेख भी लीड रोल में हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर एक्साइटेड सान्या ने अपने किरदार को लेकर बात की और कहा कि फिल्म में वह सिलू मानेकशॉ की भूमिका इसलिए बेहतर तरीके से निभा सकीं, क्योंकी उनकी मदद निर्देशक मेघना गुलजार ने किया.
मानेकशॉ की पत्नी सिलू का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए सान्या ने मेघना को मदद का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि 'पूरी तरह से 100 फीसदी, उनकी (मेघना गुलजार) वजह से मैं सिलू मानेकशॉ का किरदार निभा सकी, चुनौती उन्हें सबसे अच्छे तरीके से निभाने की थी और मुझे यह मेघना गुलजार से पता चला कि उनकी बेटियां कैसे चाहती हैं कि उन्हें सही तरीके से निभाया जाए'. उन्होंने शेयर किया कि फिल्म न केवल एक सैनिक के जीवन में क्या है इसे, बल्कि उनके परिवार को भी कवर की है.
सान्या ने कहा कि 'हमारी फिल्म के कई पहलुओं से पता चलता है कि हमारे जवान क्या कर रहे हैं और उनके परिवार क्या कर रहे हैं'. बेशक, रोल को लेकर एक तरह का दबाव था लेकिन मैं बहुत उत्साहित भी थी. क्योंकि मैं जानती थी कि किसी अभिनेता के लिए इस किरदार को निभाना सबसे बड़े अवसरों में से एक है तो, इसे निभाने और कुछ नया सीखने का उत्साह भी मेरे में था'. 'सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, फिल्म में सैम का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.