ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम' ने 28 साल किये पूरे, एक्टर संजय कपूर ने कौशिक को कुछ इस तरह किया याद - प्रेम

जाने-माने एक्टर सतीश कौशिक का हाल ही में निधन हो गया था. वहीं उनके साथ काम करने वाले फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पा रहा हैं. इसी कड़ी में सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम' से एक्टर संजय कपूर ने उन्हें याद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Satish Kaushik
सतीश कौशिक
author img

By

Published : May 6, 2023, 8:11 AM IST

मुंबई: दिवंगत सतीश कौशिक की सुनहरी यादें उनके दोस्तों और परिवारों के पास आती रहती हैं. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम' से पर्दे पर कदम रखने वाले संजय कपूर ने दिवंगत निर्देशक के साथ यादों को ताजा करने के लिए एक फ्रेम साझा किया. ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम में फिल्म के सेट से संजय, तब्बू और सतीश को दिखाया गया है.

संजय कपूर अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रेम के 28 साल, मिस यू सतीश, 5 मई 1995. डेब्यू फिल्म. पोस्ट में संजय ने फिल्म की अभिनेत्री तब्बू के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. बोनी कपूर निर्मित 'प्रेम' की प्रेम कहानी पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है. शांतनु के रूप में संजय वर्मा (संजय कपूर द्वारा अभिनीत) को पिछले जन्म का भ्रम हो जाता है. वह सोनिया वर्मा (तब्बू) से मिलता है और इस बात पर जोर देने की कोशिश करता है कि वह पिछले जन्म की उसकी प्रेमिका लाची है.

बता दें कि सतीश कौशिक एक बहुमुखी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता थे, जिन्होंने अपने मोहक प्रदर्शन और हास्य की अनूठी भावना के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में 'मिस्टर इंडिया', 'साजन चले ससुराल' और 'जुदाई' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान हासिल की. उनके निर्देशन में बनी 'तेरे नाम', 'हमारा दिल आपके पास है', 'हम आपके दिल में रहते हैं' को दर्शकों का प्यार मिला. अभिनेता-निर्देशक का 8 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अचानक कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया.
(इनपुट-एएनआई)

ये भी पढ़ें-Javed Akhtar को फिर आई सतीश कौशिक की याद, बोले- 'वो होता तो उसकी कंपनी 2-3 साल में 150-200 Cr. तक पहुंच जाती'

मुंबई: दिवंगत सतीश कौशिक की सुनहरी यादें उनके दोस्तों और परिवारों के पास आती रहती हैं. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम' से पर्दे पर कदम रखने वाले संजय कपूर ने दिवंगत निर्देशक के साथ यादों को ताजा करने के लिए एक फ्रेम साझा किया. ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम में फिल्म के सेट से संजय, तब्बू और सतीश को दिखाया गया है.

संजय कपूर अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रेम के 28 साल, मिस यू सतीश, 5 मई 1995. डेब्यू फिल्म. पोस्ट में संजय ने फिल्म की अभिनेत्री तब्बू के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. बोनी कपूर निर्मित 'प्रेम' की प्रेम कहानी पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है. शांतनु के रूप में संजय वर्मा (संजय कपूर द्वारा अभिनीत) को पिछले जन्म का भ्रम हो जाता है. वह सोनिया वर्मा (तब्बू) से मिलता है और इस बात पर जोर देने की कोशिश करता है कि वह पिछले जन्म की उसकी प्रेमिका लाची है.

बता दें कि सतीश कौशिक एक बहुमुखी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता थे, जिन्होंने अपने मोहक प्रदर्शन और हास्य की अनूठी भावना के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में 'मिस्टर इंडिया', 'साजन चले ससुराल' और 'जुदाई' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान हासिल की. उनके निर्देशन में बनी 'तेरे नाम', 'हमारा दिल आपके पास है', 'हम आपके दिल में रहते हैं' को दर्शकों का प्यार मिला. अभिनेता-निर्देशक का 8 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अचानक कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया.
(इनपुट-एएनआई)

ये भी पढ़ें-Javed Akhtar को फिर आई सतीश कौशिक की याद, बोले- 'वो होता तो उसकी कंपनी 2-3 साल में 150-200 Cr. तक पहुंच जाती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.