ETV Bharat / entertainment

WATCH: इस सिंगर ने गुपचुप शादी रचाकर फैंस को दिया सरप्राइज, जानें कौन है वो? - सनम पुरी की पत्नी

Sanam Puri Zuchobeni Tungoe Wedding: इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी के बीच, मनोरंजन जगत से एक और न्यूज सामने आई है. इंडियन पॉप रॉक बैंड सिंगर सनम पुरी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली हैं. सिंगर ने शादी की झलक सोशल मीडिया पर साझी की है. देखें सनम की शादी की झलकियां...

Sanam Puri married
(फोटो- इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:08 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 9:50 AM IST

मुंबई: इंडियन पॉप रॉक बैंड सनम के सिंगर सनम पुरी अब मेरिड हो गए हैं. नागालैंड में सनम ने 11 जनवरी को अपनी लेडी लव, जो कि एक सिंगर और मॉडल भी है, ज़ुचोबेनी तुंगो से शादी की. उन्होंने ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद सनम ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की है. सिंगर की शादी की झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई.

सनम ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी शादी की झलक साझा की है. तस्वीर में सनम ब्लैक कलर के वेडिंग आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों की सीरीज को उनके दोस्त ने शेयर कर उन्हें टैग किया है. सनम पुरी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो से ईसाई रीति-रिवाजों के साथ की है. इस शादी में दोनों के परिवार और खास दोस्त-रिश्तेदार मौजूद थे.

वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनम अपनी पत्नी का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ईसाई धर्म के पुजारी उनकी शादी कराते दिख रहे हैं. इस दौरान कपल काफी खुश दिख रहे हैं.

सनम पुरी सनम नामक भारतीय पॉप-रॉक बैंड के लीड सिंगर और म्यूजिशियन हैं. गायक ने 'गोरी तेरे प्यार में', 'हंसी तो फंसी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: इंडियन पॉप रॉक बैंड सनम के सिंगर सनम पुरी अब मेरिड हो गए हैं. नागालैंड में सनम ने 11 जनवरी को अपनी लेडी लव, जो कि एक सिंगर और मॉडल भी है, ज़ुचोबेनी तुंगो से शादी की. उन्होंने ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद सनम ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की है. सिंगर की शादी की झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई.

सनम ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी शादी की झलक साझा की है. तस्वीर में सनम ब्लैक कलर के वेडिंग आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों की सीरीज को उनके दोस्त ने शेयर कर उन्हें टैग किया है. सनम पुरी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो से ईसाई रीति-रिवाजों के साथ की है. इस शादी में दोनों के परिवार और खास दोस्त-रिश्तेदार मौजूद थे.

वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनम अपनी पत्नी का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ईसाई धर्म के पुजारी उनकी शादी कराते दिख रहे हैं. इस दौरान कपल काफी खुश दिख रहे हैं.

सनम पुरी सनम नामक भारतीय पॉप-रॉक बैंड के लीड सिंगर और म्यूजिशियन हैं. गायक ने 'गोरी तेरे प्यार में', 'हंसी तो फंसी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 12, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.