मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से 7 जून को शादी कर अपना घर बसा लिया है. मुंबई में हुई इस शादी में टीवी सेलेब्स और सोनाली के खास मेहमानों ने शिरकत थी. इधर, शादी के तुरंत बाद सोनाली ने भी मंडप से तस्वीरें शेयर कर जिंदगी की नई पारी के लिए फैंस से प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मांगा था. अब शादी के अगले दिन (8 जून) ससुराल से पति आशीष संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनाली का पति संग अलग ही स्वैग दिख रहा है. सोनाली की इन खूबसूरत तस्वीरों पर उनकी सेलेब्स सहेलियां भी खूब कमेंट्स कर रही हैं.
सोनाली ने बताया शादी के बाद क्या बदला?
सोनाली ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पति संग पीच रंग के साटिन नाइट सूट में दिख रही हैं. वहीं, सोनाली के पति ने स्काई ब्लू रंग का नाइट सूट पहना हुआ है. ससुराल से खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर सोनाली कैप्शन में लिखती है, ' वहीं रूटीन, लेकिन अलग इमोशन, शादी का पहला दिन, कॉफी और वरमाला'.
सोनाली की इन तस्वीरों पर उनकी सेलेब्स दोस्त लक्ष्मी रॉय ने लॉफ्टर इमोजी संग लिखा है, क्यूट'. वहीं, कई फैंस एक्ट्रेस को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. बता दें, सोनाली ने 5 साल तक डेट करने के बाद आशीष से शादी रचाई है. सोनाली और आशीष ने यह शादी अचानक की है. शादी से पहले कपल ने अपनी रिलेशनशिप की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी.
अब सोनाली ने भी अपना घर बसा लिया है और वह कितनी खुश हैं उनकी नई तस्वीरों में देखने को मिल रहा है. बता दें, सोनाली की शादी में एक्टर कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और फिल्म प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर लव रंजन ने भी शिरकत की थी. लव रंजन ने ही सोनाली को बॉलीवुड में ब्रैक दिया था.
सोनाली सहगल की शादी से जुड़ीं खबरें... ये भी पढे़ं : Sonalli Seygall Wedding: विदाई पर मां से लिपटकर रोईं सोनाली सहगल, आंखे नम कर देगा ये वीडियो ये भी पढ़ें : Sonnalli Seygall Wedding : मंडप से पति संग सोनाली सहगल ने शेयर की तस्वीरें, शादी के जोड़े में खूब जंच रहा कपल |