नई दिल्ली : टीवी, बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अब पॉलिटिकल करियर में एंट्री कर ली है. एक्ट्रेस ने बीते शुक्रवार (20 जनवरी) को देश की सबसे एक्टिव पार्टी में से एक आम आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने पार्टी में उनका स्वागत कर, पार्टी की सदस्यता दिलाई. आइए जानते हैं संभावना सेठ के बारे में.
भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'क्वीन'
42 साल की संभावना सेठ भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'पागलपन' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री थी, लेकिन वह अभिनय के क्षेत्र में साल 1997 से एक्टिव हैं. टीवी की दुनिया में भी वह खूब काम कर चुकी हैं. संभावना 50 से ज्यादा फिल्मों और भोजपुरी गानों में काम किया है. वह भोजपुरी के आइटम सॉन्ग की 'क्वीन' हैं.
बिग बॉस में दिखा चुकी हैं जलवा
टीवी में वह सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. बिग बॉस के घर में उनका खेल दर्शकों को खूब पसंद आया था. फिलहाल संभावना सेठ अपने एक यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं. यूट्यूब के जरिए ही वह अपने फैंस के करीब हैं. इस चैनल पर संभावना अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े किस्से और कहानियां बताती हैं. इस बीच उनके कुछ मजेदार वीडियो भी फैंस को देखने को मिलते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
किससे रचाई थी शादी
संभावना सेठ की निजी लाइफ पर रोशनी डाले तो उन्होंने साल 2016 में बॉयफ्रेंड अविनाश से शादी रचाई थी. संभावना के यूट्यूब वीडियो में उनके पति भी नजर आते हैं. संभावना कहती हैं उनके पति हर कदम पर उनका साथ देते हैं.
नहीं बन पा रहीं मां
बता दें, संभावना बीते पांच साल से मां बनने की कोशिश कर रही हैं. इसके लिए वह आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान कई दर्दभरे इंजेक्शन भी ले रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
AAP की होने पर क्या बोलीं संभावना?
आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने बाद संभावना ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह पार्टी नेता संजय सिंह संग नजर आ रही हैं. AAP की होने पर संभावना ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'पापा का हमेशा से सपना था कि मैं देश के लिए कुछ करूं, बस सही रास्ते की तलाश थी, जो आज आम आदमी पार्टी के रूप में मेरे सामने आया है, मुझे अपने देश के लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए @arvindkejriwal @msisodia.aap @sanjaysinghaap @dr.sandeep_pathak का वास्तव में आभारी हूं, अब तक दो हाथों से जो मदद कर पाई वो की, अब हाथ बढ़े हैं तो मदद भी बढ़ेगी.
ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ मध्यप्रदेश से पूर्व BJP नेता उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल