ETV Bharat / entertainment

Varun-Samantha : सर्बिया में 'ऊं अंटावा' गाने पर वरुण धवन-सामंथा ने किया डांस, क्लब में मचा हंगामा, देखें वीडियो - Samantha ruth prabhu and varun dhawan dance video

Varun-Samantha : वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने सर्बिया में पॉपुलर हिट सॉन्ग ऊं अंटावा पर एक क्बल में डांस कर हंगामा मचा दिया है. देखें वायरल वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:30 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' से चर्चा में हैं. इस सीरीज की शूटिंग के लिए वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु सर्बिया में हैं. सर्बिया के बेलग्रेड शहर के एक क्लब से सामंथा और वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण-सामंथा एक क्लब में नाचते हुए दिख रहे हैं. कमाल की बात यह है कि वरुण और सामंथा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के सुपरहिट आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.

वहीं, क्लब में सामंथा और वरुण धवन का डांस देख वहां मौजूद लोगों ने चिल करते हुए खूब हंगामा किया है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलन गोनी भी दिख रहे हैं.

बता दें, सामंथा के बगल में अर्सलन गोनी जमकर इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं और वहीं ऊपर ग्रिल पर वरुण अपनी पत्नी संग खड़े चिल कर रहे हैं. सामंथा ब्लैक रंग की लेदर ड्रेस में हैं और वरुण धवन जींस और टी-शर्ट में हैं. वहीं, वरुण की पत्नी नताशा ने वन-पीस ड्रेस पहने हुई हैं.

सिटाडेल इंडियन वर्जन के बारे में

प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ-साथ अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी हैं. यह सीरीज रूसो ब्रदर्स ने बनाई है, जिसे इंडिया में राज और डीके बना रहे हैं. सीरीज एक्शन से लबरेज है. अब वरुण और सामंथा की सीरीज की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Samantha Saree Look : लहराता आंचल और शोख अदाएं...साड़ी में कमाल की लगती हैं 'ऊं अंटावा' गर्ल, पहली तस्वीर देखते ही हार बैठेंगे दिल

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' से चर्चा में हैं. इस सीरीज की शूटिंग के लिए वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु सर्बिया में हैं. सर्बिया के बेलग्रेड शहर के एक क्लब से सामंथा और वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण-सामंथा एक क्लब में नाचते हुए दिख रहे हैं. कमाल की बात यह है कि वरुण और सामंथा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के सुपरहिट आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.

वहीं, क्लब में सामंथा और वरुण धवन का डांस देख वहां मौजूद लोगों ने चिल करते हुए खूब हंगामा किया है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलन गोनी भी दिख रहे हैं.

बता दें, सामंथा के बगल में अर्सलन गोनी जमकर इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं और वहीं ऊपर ग्रिल पर वरुण अपनी पत्नी संग खड़े चिल कर रहे हैं. सामंथा ब्लैक रंग की लेदर ड्रेस में हैं और वरुण धवन जींस और टी-शर्ट में हैं. वहीं, वरुण की पत्नी नताशा ने वन-पीस ड्रेस पहने हुई हैं.

सिटाडेल इंडियन वर्जन के बारे में

प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ-साथ अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी हैं. यह सीरीज रूसो ब्रदर्स ने बनाई है, जिसे इंडिया में राज और डीके बना रहे हैं. सीरीज एक्शन से लबरेज है. अब वरुण और सामंथा की सीरीज की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Samantha Saree Look : लहराता आंचल और शोख अदाएं...साड़ी में कमाल की लगती हैं 'ऊं अंटावा' गर्ल, पहली तस्वीर देखते ही हार बैठेंगे दिल
Last Updated : Jun 10, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.