मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को थिएटर्स पर लगे 10 दिन हो गये हैं और फिल्म सोमवार (1 मई) को अपनी रिलीज के 11वें दिन में चल रही हैं. फिल्म बीती 21 अप्रैल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म दर्शकों को दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रही. सलमान की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. 15.81 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की 10 दिनों के अंदर ही कमाई सिंगल डिजिट में आ गई है. हालांकि फिल्म ने 10 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा जैसे-तैसे पार कर लिया है.
10 वें दिन की कमाई कितनी ?
दूसरे वीकेंड में भी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10 वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने 10वें दिन (रविवार) घरेलू बॉक्स ऑफिस 4.50 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं. वहीं 9वें दिन शनिवार के मुकाबले कमाई का यहआंकड़ा ज्यादा है. फिल्म ने बीते शनिवार को 3.30 करोड़ रुपये कमाए थे.
पटरी पर आई भाईजान की फिल्म?
हालांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये कमाना आसान नही हैं. ऐसे में सलमान खान की बीते 10 सालों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे स्लो फिल्म रही है. अब देखना होगा कि क्या फिल्म तीसरे वीकेंड तक करोड़ रुपये में कलेक्शन कर पाएगी या नहीं.
ये भी पढे़ं : KKBKKJ Day 9 : बॉक्स ऑफिस पर भाईजान का 9वें दिन नहीं चला जादू, 100 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई फिल्म