ETV Bharat / entertainment

महाकाल का खुलासा, सलमान खान को इस वजह से शूट नहीं कर पाया लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर - बॉलीवुड न्यूज़

पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे ने बताया है कि सलमान खान को धमकी ही नहीं बल्कि जान से मारने का प्लान था. इसके लिए लॉरेंस ने एक शार्प शूटर सलमान खान के घर के आस-पास रेकी करने भेजा था, लेकिन इस वजह से सलमान खान की जान बच गई.

सलमान खान , salman khan news
सलमान खान , salman khan news
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 4:40 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब एक और सहमा देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के हत्थे चढ़े सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल ने पुलिस के सामने रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा किया है. महाकाल ने बताया है कि सलमान खान को ना सिर्फ धमकी बल्कि उन्हें मारने के लिए मुंबई में एक संपत नेहरा नाम का बदमाश भी भेजा गया था.

महाकाल ने सब उगला

महाकाल के मुंह से बात जानने के बाद पुलिस के पैरों तले जमीम खिसक गई. महाकाल ने विस्तार से बताया सलमान खान को मारने के लिए संपत नेहरा को लॉरेंस बिश्नोई ने मुंबई भेजा था. नेहरा को लॉरेंस का राइट हैंड बताया जाता है.

सलमान खान के नाम की सुपारी

महाकाल के सनसनीखेज खुलासे के बाद लॉरेंस से पूछताछ की गई. लॉरेंस ने बताया कि साल 2021 में उसने सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए लॉरेंस ने राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान की सुपारी दी थी.

पिस्टल की वजह से बच गए सलमान खान

वहीं, प्लान के मुताबिक, संपत ने मुंबई में सलमान खान की रेकी की थी और फिर मौका ढूंढ सलमान को शूट करने का प्लान बनाया. लेकिन सलमान खान की किस्मत अच्छी थी कि संपत के पास दूर तक निशाना भेदने वाली पिस्टल नहीं थी. इसके बाद संपत ने अपने गांव के एक फौजी से कॉन्टेक्ट किया और सलमान खान को शूट करने के लिए स्रिंग राइफल मंगवाई थी, लेकिन संपत के पास राइफल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

कौन हैं संपत नेहरा?

संपत नेहरा
संपत नेहरा

गैंगस्टर संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई का खास है. संपत चंडीगढ़ पुलिस से रिटायर्ड एएसआई रामचंद्र का बेटा है. जानकार हैरानी होगी कि संपत नेशनल लेवल डीकैथलॉन (हर्डल रेस) में सिल्वर मेडल जीत चुका है.

संपत नेहरा क्यों बना गैंगस्टर?

संपत की लॉरेंस से मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी. लॉरेंस ने संपत का पढ़ाई की ओर से ध्यान भटककार उनसे जुर्म रास्ते पर ले आया और फिर उसे इतना खूंखार बना दिया कि वह उसका राइट हैंड बन गया. संपत गैंगस्टर लॉरेंस के लिए बतौर शार्प शूटर काम करता था.

संपत नेहरा
संपत नेहरा

संपत नेहरा पर दर्ज मामले

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में संपत नेहरा के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने संपत पर 2 लाख रुपये का ईनाम भी रखा था. संपत पर 12 मर्डर करने का आरोप है और गैर-इरादतन हत्या करने के मामले में 6 एफआईआर दर्ज है.

ये भी पढे़ं : धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर पुलिस से क्या बोले सलमान खान, जानें

हैदराबाद : सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब एक और सहमा देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के हत्थे चढ़े सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल ने पुलिस के सामने रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा किया है. महाकाल ने बताया है कि सलमान खान को ना सिर्फ धमकी बल्कि उन्हें मारने के लिए मुंबई में एक संपत नेहरा नाम का बदमाश भी भेजा गया था.

महाकाल ने सब उगला

महाकाल के मुंह से बात जानने के बाद पुलिस के पैरों तले जमीम खिसक गई. महाकाल ने विस्तार से बताया सलमान खान को मारने के लिए संपत नेहरा को लॉरेंस बिश्नोई ने मुंबई भेजा था. नेहरा को लॉरेंस का राइट हैंड बताया जाता है.

सलमान खान के नाम की सुपारी

महाकाल के सनसनीखेज खुलासे के बाद लॉरेंस से पूछताछ की गई. लॉरेंस ने बताया कि साल 2021 में उसने सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए लॉरेंस ने राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान की सुपारी दी थी.

पिस्टल की वजह से बच गए सलमान खान

वहीं, प्लान के मुताबिक, संपत ने मुंबई में सलमान खान की रेकी की थी और फिर मौका ढूंढ सलमान को शूट करने का प्लान बनाया. लेकिन सलमान खान की किस्मत अच्छी थी कि संपत के पास दूर तक निशाना भेदने वाली पिस्टल नहीं थी. इसके बाद संपत ने अपने गांव के एक फौजी से कॉन्टेक्ट किया और सलमान खान को शूट करने के लिए स्रिंग राइफल मंगवाई थी, लेकिन संपत के पास राइफल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

कौन हैं संपत नेहरा?

संपत नेहरा
संपत नेहरा

गैंगस्टर संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई का खास है. संपत चंडीगढ़ पुलिस से रिटायर्ड एएसआई रामचंद्र का बेटा है. जानकार हैरानी होगी कि संपत नेशनल लेवल डीकैथलॉन (हर्डल रेस) में सिल्वर मेडल जीत चुका है.

संपत नेहरा क्यों बना गैंगस्टर?

संपत की लॉरेंस से मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी. लॉरेंस ने संपत का पढ़ाई की ओर से ध्यान भटककार उनसे जुर्म रास्ते पर ले आया और फिर उसे इतना खूंखार बना दिया कि वह उसका राइट हैंड बन गया. संपत गैंगस्टर लॉरेंस के लिए बतौर शार्प शूटर काम करता था.

संपत नेहरा
संपत नेहरा

संपत नेहरा पर दर्ज मामले

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में संपत नेहरा के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने संपत पर 2 लाख रुपये का ईनाम भी रखा था. संपत पर 12 मर्डर करने का आरोप है और गैर-इरादतन हत्या करने के मामले में 6 एफआईआर दर्ज है.

ये भी पढे़ं : धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर पुलिस से क्या बोले सलमान खान, जानें

Last Updated : Jun 10, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.