मुंबई: मायानगरी की पुलिस ने बीते शनिवार को एनुअल इवेंट रखा था, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. शाहरुख खान और आलिया भट्ट से लेकर सलमान खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तक, इवेंट में शिरकत की. इवेंट से सितारों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान के एक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सलमान खान का एक वीडियो अपलोड किया है. कड़ी सुरक्षा के बीच इवेंट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में भाईजान, दिग्गज सिंगर उषा उथुप को गले नजर आ रहे हैं. सिंगर को व्हीलचेयर पर नजर आ रही हैं. सुपरस्टार के चेहरे में बड़ी मुस्कान देखी जा सकती है. नेवी ब्लू शर्ट, ग्रे पैंट और ब्लेजर में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.
इवेंट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह भी पहुंचे थे. किंग खान ब्लैक सूट पर व्हाइट शर्ट पहने नजर आए. ब्लैक सनग्लासेस से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. दीपिका के लुक की बात करें तो पठान एक्ट्रेस ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में नजर आई. हैवी नेकपीस और बंद बन में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इवेंट में वह शहनाज गिल के बगल में बैठी नजर आईं.
इवेंट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर, तब्बू, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, नोरा फतेही, तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, अरबाज खान, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित समेत अन्य लोग शामिल थे. इनके अलावा रवीना टंडन, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और वाणी कपूर जैसे कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरते दिखें.