मुंबईः 'बॉलीवुड क्वीन' कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के ट्रेलर को 'भाईजान' सलमान खान ने शेयर किया है. इतना ही नहीं 'बजरंगी भाईजान' ने यह ट्रेलर शेयर करते हुए उन्हें और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है. वहीं, कंगना ने सलमान खान को शानदार अंदाज में 'धन्यवाद' कहा. सलमान खान का ट्रेलर शेयर करना एक तरफ तो कंगना के लिए बेहद फायदेमंद भरा हो सकता है.
वहीं, यह खबर जानकर लोग हैरत में पड़ गए. गौरतलब है कि 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर 'धाकड़' का ट्रेलर शेयर कर कुछ ही समय बाद उसे डिलीट कर दिया था. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कंगना का रिएक्शन आया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर गुरुवार (11 मई) को रिलीज किया गया था. इसके बाद सलमान खान ने यूट्यूब से ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. सलमान ने 'धाकड़' के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा- ‘टीम धाकड़ को बहुत शुभकामनाएं.’ इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई को भी टैग किया. 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने भी कंगना के फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वहीं, सलमान खान के इस पोस्ट को देखने के बाद कंगना रनौत बेहद खुश दिखीं. उन्होंने बिना देर किए सोशल मीडिया पर तुरंत सलमान को 'शुक्रिया' कहा. कंगना ने सलमान के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘थैंक्यू मेरे दबंग हीरो, जिनका दिल सोने जैसा है. मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं. पूरी धाकड़ टीम की तरफ से आपका शुक्रिया.’
गौरतलब है कि 'बिग बी' अमिताभ बच्चन ने कंगना की फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया था. लेकिन, कुछ मिनट बाद इसे डिलीट कर दिया. इस हैरत भरी घटना ने ये सवाल पैदा कर दिया कि आखिरकार बिग बी ने ट्वीट को डिलीट क्यों कर दिया. कंगना रनौत ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े लेवेल के शख्सियत पर किसका दबाव होगा. उन्होंने आगे कहा कि वह बिग बी के ‘धाकड़’ ट्रेलर को ट्वीट करने के बाद डिलीट करने की वजह कभी नहीं बता सकती हैं.