ETV Bharat / entertainment

WATCH : सलमान खान को महिला फैन ने सरेआम किया KISS, 'भाईजान' का रिएक्शन देख यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स - salman khan woman fan kiss

Salman Khan : एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे सलमान खान को एक महिला फैन ने उन्हें कैमरे के सामने किस कर लिय. इस पर सलमान खान का रिएक्शन देख यूजर्स कुछ ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 11:17 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का दिल उनके फैंस के लिए कितना नम्र है, यह तो समय-समय पर देखने को मिलता ही रहा है. अब एक बार फिर सलमा खान ने फैंस के प्रति अपने अपार प्यार का एक और उदाहरण दिया है. सलमान खान को बीती रात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर, फिल्ममेकर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया था.

यहां, सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की थी. वहीं, इस पार्टी के बाहर सलमान खान का एक शानदार और तारीफ ए काबिल अंदाज में भी देखने को मिला. दरअसल, यहां सलमान खान को उनकी कार के पास एक महिला और बच्चा पार्टी फैन ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए कहा तो सलमान खान ने उनकी दिल जीत लिया.

महिला फैन ने किया सलमान खान को किस

बता दें, सलमान खान को देख उनकी एक महिला फैन बेकाबू से नजर आईं और भाईजान का कार से उतरने का इंतजार करती रही. वहीं, सलमान अपनी इस डाई हार्ड महिला फैन के लिए कार से उतरे उनके साथ फोटो क्लिक कराई. वहीं, इस महिला फैन ने सलमान खान को किस किया. इस पर सलमान खान कुछ असहज दिखे और अपना हाथ पीछे खींच लिया. इसके बाद एक और महिला फैन बच्चों संग आई और भाईजान के साथ सेल्फी ली.

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सलमान खान के फैंस अब भाईजान के लिए प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने सलमान खान को प्यारा इंसान बताया तो एक ने लिखा है, यह इंसान सबकुथछ है'. बता दें, सलमान खान ने इस साल टाइगर 3 से बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 58वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : शाहरुख खान से पैप्स ने कहा 'डंकी हिट है', तो देखें 'किंग खान' ने कैसा दिया रिएक्शन

मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का दिल उनके फैंस के लिए कितना नम्र है, यह तो समय-समय पर देखने को मिलता ही रहा है. अब एक बार फिर सलमा खान ने फैंस के प्रति अपने अपार प्यार का एक और उदाहरण दिया है. सलमान खान को बीती रात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर, फिल्ममेकर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया था.

यहां, सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की थी. वहीं, इस पार्टी के बाहर सलमान खान का एक शानदार और तारीफ ए काबिल अंदाज में भी देखने को मिला. दरअसल, यहां सलमान खान को उनकी कार के पास एक महिला और बच्चा पार्टी फैन ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए कहा तो सलमान खान ने उनकी दिल जीत लिया.

महिला फैन ने किया सलमान खान को किस

बता दें, सलमान खान को देख उनकी एक महिला फैन बेकाबू से नजर आईं और भाईजान का कार से उतरने का इंतजार करती रही. वहीं, सलमान अपनी इस डाई हार्ड महिला फैन के लिए कार से उतरे उनके साथ फोटो क्लिक कराई. वहीं, इस महिला फैन ने सलमान खान को किस किया. इस पर सलमान खान कुछ असहज दिखे और अपना हाथ पीछे खींच लिया. इसके बाद एक और महिला फैन बच्चों संग आई और भाईजान के साथ सेल्फी ली.

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सलमान खान के फैंस अब भाईजान के लिए प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने सलमान खान को प्यारा इंसान बताया तो एक ने लिखा है, यह इंसान सबकुथछ है'. बता दें, सलमान खान ने इस साल टाइगर 3 से बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 58वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : शाहरुख खान से पैप्स ने कहा 'डंकी हिट है', तो देखें 'किंग खान' ने कैसा दिया रिएक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.