ETV Bharat / entertainment

IFFI 2023 में भीड़ के बीच जब अचानक महिला के पास पहुंचे सलमान खान, भरी महफिल में किया KISS - फर्रे

'टाइगर 3' स्टार सलमान खान गोवा में हो रहे इंटरनेशनल फीचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया इवेंट में पहुंचें. इस दौरान भाईजान ने अपनी भांजी और 'फर्रे' कास्ट के साथ पोज देते दिखें. वहीं, सुपरस्टार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह फीमेल जर्नलिस्ट को किस करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Nov 22, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 7:09 AM IST

गोवा: सुपरस्टार सलमान खान ने गोवा में इंटरनेशनल फीचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी भांजी और एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री के साथ तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे के कास्ट भी भाईजान के साथ पोज देते दिखें.

अलीजेह सौमेंद्र पाढ़ी की निर्देशित फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही हैं.अलीजेह सौमेंद्र पाढ़ी की निर्देशित फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही हैं. इवेंट में, सलमान खान ने 'फर्रे' के कास्ट प्रसन्ना बिष्ट, साहिल मेहता और जेन शॉ के साथ भी पोज दिए. सलमान ने लाइट ग्रीन कलर की शर्ट और फेडेड डेनिम पैंट पहनी थी. दूसरी ओर अलीजेह ने इस दिन के दिन सिल्क गाउन को चुना था.

वहीं, दबंग एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारती दुबे नाम की अपनी फीमेल फ्रेंड, जो कि एक सीनियर जर्नलिस्ट है, को किस करते नजर आ रहे हैं. वह इवेंट में उनके साथ बातचीत करते हुए भी नजर आते हैं और उनसे पूछते हैं, 'कैसी है?'

इससे पहले, सलमान खान ने अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' के रोमांचक ट्रेलर का अनावरण किया था. इंस्टाग्राम पर सलमान ने ट्रेलर क्लिप शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, 'अब होगा इनका असली टेस्ट.'

ट्रेलर में नियति (अलिजेह) की एक छोटे शहर से हाई स्कूल में प्रवेश तक की यात्रा को दिखाया गया है. 'फर्रे' एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल छात्र पेपर वाले उत्तरों की छोटी चिटों के लिए करते हैं, जिन्हें वे परीक्षा हॉल में चुपचाप ले जाते हैं. फिलहाल यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

(इनपुट-एएनआई)

यह भी पढ़ें:

सलमान खान ने अपनी भांजी की डेब्यू फिल्म 'Farrey' का ट्रेलर किया लॉन्च, भाईजान ने अलीजेह को दिया SRK-आमिर खान का Example

गोवा: सुपरस्टार सलमान खान ने गोवा में इंटरनेशनल फीचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी भांजी और एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री के साथ तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे के कास्ट भी भाईजान के साथ पोज देते दिखें.

अलीजेह सौमेंद्र पाढ़ी की निर्देशित फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही हैं.अलीजेह सौमेंद्र पाढ़ी की निर्देशित फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही हैं. इवेंट में, सलमान खान ने 'फर्रे' के कास्ट प्रसन्ना बिष्ट, साहिल मेहता और जेन शॉ के साथ भी पोज दिए. सलमान ने लाइट ग्रीन कलर की शर्ट और फेडेड डेनिम पैंट पहनी थी. दूसरी ओर अलीजेह ने इस दिन के दिन सिल्क गाउन को चुना था.

वहीं, दबंग एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारती दुबे नाम की अपनी फीमेल फ्रेंड, जो कि एक सीनियर जर्नलिस्ट है, को किस करते नजर आ रहे हैं. वह इवेंट में उनके साथ बातचीत करते हुए भी नजर आते हैं और उनसे पूछते हैं, 'कैसी है?'

इससे पहले, सलमान खान ने अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' के रोमांचक ट्रेलर का अनावरण किया था. इंस्टाग्राम पर सलमान ने ट्रेलर क्लिप शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, 'अब होगा इनका असली टेस्ट.'

ट्रेलर में नियति (अलिजेह) की एक छोटे शहर से हाई स्कूल में प्रवेश तक की यात्रा को दिखाया गया है. 'फर्रे' एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल छात्र पेपर वाले उत्तरों की छोटी चिटों के लिए करते हैं, जिन्हें वे परीक्षा हॉल में चुपचाप ले जाते हैं. फिलहाल यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

(इनपुट-एएनआई)

यह भी पढ़ें:

सलमान खान ने अपनी भांजी की डेब्यू फिल्म 'Farrey' का ट्रेलर किया लॉन्च, भाईजान ने अलीजेह को दिया SRK-आमिर खान का Example

Last Updated : Nov 22, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.