हैदराबाद: बी-टाउन में सेलेब्स पार्टी का अपना अलग क्रेज है. वीकेंड पर अधिकतर सेलेब्स पार्टी करते नजर आते हैं. ऐसे में पार्टी के चलते अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. दरअसल, बीती रात सलमान एक पार्टी में पहुंचे थे. यहां कार से निकलते हुए उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कुछ फैंस कन्फ्यूज हैं तो कुछ यूजर्स सलमान पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान कार से उतरने के बाद एक कांच भरा ग्लास अपनी जेब में रखते दिख रहे हैं.
-
Bhai putting glass of white rum in his pocket @BeingSalmanKhan 🥃🔥 pic.twitter.com/1PWE5AlLP3
— . (@Salman_Rules) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bhai putting glass of white rum in his pocket @BeingSalmanKhan 🥃🔥 pic.twitter.com/1PWE5AlLP3
— . (@Salman_Rules) September 4, 2022Bhai putting glass of white rum in his pocket @BeingSalmanKhan 🥃🔥 pic.twitter.com/1PWE5AlLP3
— . (@Salman_Rules) September 4, 2022
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और चारों ओर बस सलमान की ही चर्चा हो रही है. इस वीडियो में सलमान ने जींस और ब्लू टीशर्ट पहनी हुई है. दरअसल, वह बीती रात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. इस वीडियो में देखेंगे कि सलमान खान अपनी कार से उतरते हैं और एक्टर के हाथ में कांच का भरा हुआ गिलास हैं. पैप्स को देखने के बाद सलमान इस गिलास को अपनी पॉकेट में छिपाने लगते हैं.
यूजर्स कर रहे सवाल
अब सलमान के फैंस और यूजर्स इस वीडियो को देख तरह-तरह के कमेंट्स कर रह सवाल कर रहे हैं और साथ ही कन्फ्यूज हो रहे हैं कि सलमान जो जेब में रख रहे हैं आखिर क्या है. एक यूजर ने पूछा, 'भाई ग्लास में क्या था?' एक ने पूछा है, 'वोडका या जीन' एक ने लिखा है, 'क्या इसमें पानी है?
सलमान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का एलान किया है. इसके अलावा सलमान की फिल्म 'टाइगर-3' भी रिलीज के लिए तैयार है. सलमान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.
ये भी पढे़ं : ब्रह्मास्त्र प्रमोशन: आलिया भट्ट ने तेलुगू में गाया सॉन्ग 'केसरिया', एक्ट्रेस का टैलेंट देख फैंस शॉक्ड