हैदराबाद : भारत इस वक्त क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. देशवासी चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप अपने देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं, टीम इंडिया ने इस इंटरनेशनल टूर्मामेंट में आठ टीमों की धुलाई कर उनकी पैंट गीली कर दी है. टीम इंडिया इस वक्त प्वाइंट टेबल पर टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं. इधर, टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी लय में लौट आए हैं और विरोधी टीम को 100 रनों की अंदर ही ढेर कर रही है. इधर, बीती 5 नवंबर के मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 83 रनों पर ढेर कर 243 रनों से करारी हार दी.
-
" Prediction From March 2012"
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Salman Khan:- "Can Anyone Break Your Record.?"
Sachin Tendulkar:-
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏 pic.twitter.com/PSizKwV466
">" Prediction From March 2012"
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 6, 2023
Salman Khan:- "Can Anyone Break Your Record.?"
Sachin Tendulkar:-
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏 pic.twitter.com/PSizKwV466" Prediction From March 2012"
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 6, 2023
Salman Khan:- "Can Anyone Break Your Record.?"
Sachin Tendulkar:-
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏 pic.twitter.com/PSizKwV466
इस वक्त सभी टीमें इंडिया से कांप रही है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 49वां शतक जड़कर अपने आदर्श और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. विराट के इस रिकॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर वो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फंक्शन में सलमान खान मास्टर ब्लास्टर सचिन से पूछ रहे थे कि आपको क्या लगता है कि आपके शतकों का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा. तो इस पर सचिन मुस्कुराकर क्या जवाब दिया....जरा देखिए.
क्या था मास्टर ब्लास्टर का जवाब?
11 साल पहले सुपरस्टार सलमान खान के इस सवाल पर सचिन ने जवाब देते हुए कहा, हां.. हो सकता है..सलमान बोले..चांस ही नहीं है..फिर सचिन ने कहा.. रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं..इसी रूम में हैं... हमारे साथ..सलमान ने पूछा कौन..तो सचिन ने कहा विराट और रोहित.
सच हुई सचिन की भविष्यवाणी
वहीं, वाकई में सचिन के मुंह से निकले यह पॉजिटिव बोल आखिरकार सच साबित हुए. क्योंकि विराट ने वनडे करियर में अपना 49वां शतक जड़कर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. विराट ने 174 पारियों से पहले ही यह कारनामा कर दिखाया है. बता दें, सचिन ने 463 तो विराट ने 289 वनडे मैच खेल लिए हैं. वहीं, सचिन ने टेस्ट मैच में 51 तो विराट ने 29 शतक जड़े हैं.