मुंबई: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और निर्माता केके राधामोहन को लीगल नोटिस जारी हुआ है. दोनों को उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए 'रुस्लान' टाइटल का उपयोग करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है. वहीं, नोटिस में दावा किया गया है कि इसी शीर्षक से एक फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. दावे के अनुसार आने वाली फिल्म के लिए 'रुस्लान' टाइटल का इस्तेमाल करने का कानूनी परिणाम भी हो सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'रुस्लान' में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर राजवीर शर्मा ने अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्होंने यह भी मांग की गई है कि आयुष शर्मा और केके राधामोहन मूल फिल्म के किसी भी संवाद या कहानी का उपयोग करने से बचें. तेलुगू सुपरस्टार जगपति बाबू और सुश्री मिश्रा अभिनीत आयुष शर्मा की फिल्म का ट्रेलर 21 अप्रैल को रिलीज हुआ था.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. वहीं, 2009 की फिल्म 'रुस्लान' में मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा चटर्जी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं, फिल्ममेकर और एक्टर को कानूनी नोटिस मिलने से अपकमिंग फिल्म की रिलीज में बाधा उत्पन्न हो गई है. इस बीच जानकारी के अनुसार निर्माताओं ने अभी तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है. आयुष शर्मा एक एक्टर हैं और उनकी शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान के साथ हुई है. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: Salman khan EID : 'कोई भाई तो कोई जान', गैलेक्सी के बाहर फैंस को सलमान का हुआ दीदार, भाईजान बोले- सभी को ईद मुबारक