ETV Bharat / entertainment

प्रभास की 'सालार' का नया रिकॉर्ड, निजाम में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें 15वें दिन की कमाई - Salaar collection

Salaar Part 1 Ceasefire box office : प्रभास स्टारर हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर ने एक बार फिर कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Salaar Part 1 Ceasefire
प्रभास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 12:00 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है. फिल्म बीती 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. सालार वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है और अभी भी फिल्म की कमाई आसमान छू रही है. अब सालार पार्ट 1 ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सालार ने निजाम यानि अकेले तेलंगाना में 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. आइए जानते हैं आखिर सालार पार्ट 1 ने 14 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है.

सालार पार्ट 1 सीजफायर आज 5 जनवरी को अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म ने 14वें दिन निजाम में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है. सालार के मेकर्स ने बताया है कि फिल्म सालार ने अकेले तेलंगाना में 100 करोड़ की ग्रॉस कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

वहीं, फिल्म ने 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 378 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और उम्मीद है कि फिल्म 15वें दिन की कमाई से यह आंकड़ा छू सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 15वें दिन भारत में 4 से 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, सालार पार्ट 1 सीजफायर की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म 14 दिनों में 700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. साहो, राधेश्याम और आदिपुरुष पिटने के बाद प्रभास ने फिल्म सालार से सिनेमा में बिग कमबैक किया है.

सालार की कहानी की बात करें तो यह खानसार इलाके की है जिसका अपना संविधान और अपने कानून हैं, लेकिन यहां का राजा वही होता है, जो सबसे बलवान और पॉवरफुल है. 'सालार' की कहानी देवा (प्रभास) के चारों ओर घूमती है. बचपन से ही देवा खानसार के राजा के बेटे वर्धा (सुकुमारन) का खास दोस्त रहा है. इनकी दोस्ती की वजह से उसकी जान पर बन आती है और वह अपनी मां के साथ खानसार छोड़कर बाहरी दुनिया में आ जाता है. इसके बाद खानसार पर हो रहे जुल्म को खत्म करने के लिए वर्धा एक बार फिर देवा को लेकर आता है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : दिसंबर में हुई बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई, इन 4 फिल्मों ने किया हजारों करोड़ का कलेक्शन

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है. फिल्म बीती 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. सालार वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है और अभी भी फिल्म की कमाई आसमान छू रही है. अब सालार पार्ट 1 ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सालार ने निजाम यानि अकेले तेलंगाना में 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. आइए जानते हैं आखिर सालार पार्ट 1 ने 14 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है.

सालार पार्ट 1 सीजफायर आज 5 जनवरी को अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म ने 14वें दिन निजाम में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है. सालार के मेकर्स ने बताया है कि फिल्म सालार ने अकेले तेलंगाना में 100 करोड़ की ग्रॉस कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

वहीं, फिल्म ने 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 378 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और उम्मीद है कि फिल्म 15वें दिन की कमाई से यह आंकड़ा छू सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 15वें दिन भारत में 4 से 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, सालार पार्ट 1 सीजफायर की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म 14 दिनों में 700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. साहो, राधेश्याम और आदिपुरुष पिटने के बाद प्रभास ने फिल्म सालार से सिनेमा में बिग कमबैक किया है.

सालार की कहानी की बात करें तो यह खानसार इलाके की है जिसका अपना संविधान और अपने कानून हैं, लेकिन यहां का राजा वही होता है, जो सबसे बलवान और पॉवरफुल है. 'सालार' की कहानी देवा (प्रभास) के चारों ओर घूमती है. बचपन से ही देवा खानसार के राजा के बेटे वर्धा (सुकुमारन) का खास दोस्त रहा है. इनकी दोस्ती की वजह से उसकी जान पर बन आती है और वह अपनी मां के साथ खानसार छोड़कर बाहरी दुनिया में आ जाता है. इसके बाद खानसार पर हो रहे जुल्म को खत्म करने के लिए वर्धा एक बार फिर देवा को लेकर आता है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : दिसंबर में हुई बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई, इन 4 फिल्मों ने किया हजारों करोड़ का कलेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.