मुंबई: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं. लेकिन पैपराजी किसी तरह उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं, और अक्सर उनसे पूछा जाता है कि वे कब फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल इब्राहिम को अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म मिल गई है. इब्राहिम दिसंबर 2023 में दिनेश विजान की फिल्म 'दिलेर' की शूटिंग शुरू करेंगे.
इब्राहिम जल्द करेंगे फिल्म में डेब्यू
सैफ अली खान व अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान, धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'सरजमीं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कश्मीर आतंकवाद पर केंद्रित एक्शन थ्रिलर में काजोल और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इंपॉर्टेंट रोल में है. और इसका डायरेक्शन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के 22 वर्षीय जूनियर नवाब को उनकी पहली फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म मिल गई है.
दिनेश विजान के साथ करेंगे अपनी दूसरी फिल्म
इब्राहिम अपनी दूसरी फिल्म दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के साथ कर रहे हैं. दिनेश विजन प्रोडक्शन की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू होने वाली है और इसकी ज्यादातर शूटिंग लंदन में की जाएगी. उसके पहले इब्राहिम अपनी पहली फिल्म सरजमीन की शूटिंग पूरी करेंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हुई थी और अभी भी कुछ हिस्से पूरे होने बाकी हैं. वहीं उनकी दूसरी फिल्म में अभी लीड एक्ट्रेस तय नहीं है.