लॉस एंजिलेस: वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रूपये कमाने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' का जलवा अभी तक बरकरार है. साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' बीते साल 25 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा ने लीड रोल प्ले किया था, जिसके चलते दोनों स्टार्स वर्ल्डवाइड फेमस हो चुके हैं. अब 'आरआरआर' को लेकर जो खबर सामने आई है, उसे जानने के बाद शायद ही आप उस पर विश्वास कर पाएं. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर वाहवाही लूट रही फिल्म 'आरआरआर' लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में टीसीएल के चीनी थिएटर्स में 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि महज 98 सेकेंड में फिल्म की सारी टिकट बिक गईं.
चंद मिनट में बिक गईं सभी टिकट
मीडिया की मानें तो दुनिया के सबसे बड़े आईमैक्स चीनी थिएटर्स में स्क्रीनिंग के लिए सभी टिकट महज 98 सेकेंड में बिक गईं. इस बात की जानकारी बियॉन्ड फेस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए सामने आई है. ट्वीट में लिखा है, 'फिल्मी दुनिया के इतिहास में किसी भी इंडियन फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ है, यह आधिकारिक और ऐतिहासिक है, आरआरआर ने 98 सेकेंड में चाइनीस थिएटर्स को बेच दिया, आज तक किसी भारतीय फिल्म ने ऐसा नहीं किया है, क्योंकि आरआरआर जैसी फिल्म पहले कभी बनी ही नहीं है, एस.एस राजामौली का धन्यवाद'.
-
It's official and it's historic. @RRRMovie sold out the @ChineseTheatres @IMAX in 98 seconds. There has never been a screening like this of an Indian film before because there has never been a film like RRR before. Thank you @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani pic.twitter.com/GjR0s6A6b1
— Beyond Fest (@BeyondFest) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's official and it's historic. @RRRMovie sold out the @ChineseTheatres @IMAX in 98 seconds. There has never been a screening like this of an Indian film before because there has never been a film like RRR before. Thank you @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani pic.twitter.com/GjR0s6A6b1
— Beyond Fest (@BeyondFest) January 4, 2023It's official and it's historic. @RRRMovie sold out the @ChineseTheatres @IMAX in 98 seconds. There has never been a screening like this of an Indian film before because there has never been a film like RRR before. Thank you @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani pic.twitter.com/GjR0s6A6b1
— Beyond Fest (@BeyondFest) January 4, 2023
RRR का जापान में जलवा
गौरतलब है कि बीते साल (2022) की 21 अक्टूबर को फिल्म आरआरआर जापान में रिलीज हुई थी. जानकर हैरानी होगी कि 'आरआरआर' जापान में पहली ऐसी फिल्म बन गई हैं, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. आरआरआर जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीन्स और 31 आईमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म यहां 56 दिनों तक चली और इस दौरान फिल्म ने जेपीवाई 410 मिलियन रुपये कमाए.
बता दें, फिल्म ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई है और अब भारतीय सिनेप्रेमियों को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.
ये भी पढे़ं : 'गजनी' और M.S धोनी' फेम आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का हार्ट अटैक से निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक