शिमला : देश के सबसे ठडें और वादियों वाले प्रदेश में से एक हिमाचल प्रदेश में इस वक्त कुदरत अपना जमकर तमाशा दिखा रही है. वादियों वाले इस राज्य में कुदरत का कहर मौत बनकर बह रहा है. हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बाढ़ ने कई घर तबाह कर दिए और कई स्थानीय और बाहर से घूमने आने वाल लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई है. हिमाचल प्रदेश में हो रहे तबाही का मंजर पर पूरा देश रो रहा है. अब यहां से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हिमाचल के सफेद वादियों वाले शहर मनाली में मौत अपना तांडव दिखा रही है. इस बीच खबर आई है कि मनाली में मौजूद एक्टर रुसलान मुमताज यहां फंस गए हैं और उनके यहां से निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है.
मनाली क्यों गए थे रुसलान?
बता दें, रुसलान बीते कई दिनों से यहां अपने फिल्म प्रोजेक्ट के लिए रुके हुए हैं और वहां से अपने वीडियो भी शेयर कर चुके हैं. रुसलान ने ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह मनाली में आई बाढ़ में फंस चुके हैं. वहीं, एक्टर ने बाढ़ में एक बहती कार को शो किया है, लेकिन यह कंफर्म नहीं है कि उनके रिजॉर्ट के बाहर बह रही कार उनकी यह या नहीं. वहीं, मनाली से चंडीगढ़ आने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद पड़े हैं.
रुसलान बोले अब बचने का कोई रास्ता नहीं
रुसलान ने वीडियो शेयर कर लिखा है, बाढ़ इतनी भयंकर है कि सड़के दिखना भी बंद हो गया है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह मनाली में फंस जाऊंगा, यहां कोई नेटवर्क नहीं है और घर जाने का भी कोई रास्त नहीं बचा है, यहां तक कि अब हमारी शूटिंग भी ठप्प पड़ी है, खूबसूरत शहर में इतना कठिन समय, मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना चाहिए, उदास रहूं, धन्यवाद कहूं, आभार व्यक्त करूं या फिर बस अपने इस भाग्य को इन्जॉय करूं.