हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' ऑस्कर की रेस में खड़ी है. आज से 8 वें दिन पता चल जाएगा कि 'आरआरआर' 95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) में क्या करिश्मा करती है. 'आरआरआर' ऑस्कर से पहले कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी है और अब फिल्म की पूरी टीम के साथ देशवासियों की नजर ऑस्कर की जीत पर टिकी है. यह तो सभी को पता है कि आरआरआर को ऑस्कर में नॉमिनेशन लेने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आरआरआर को 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स में कोई नॉमिनेशन नहीं मिला था. इससे खफा होते हुए राजामौली ने वर्ल्ड लेवल पर फिल्म का प्रचार किया और तब जाकर फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला. आरआरआर को ऑस्कर तक पहुंचाने के लिए राजामौली को कितनी मोटी रकम खर्च करनी पड़ी , इसकी डिटेल सामने आ गई है.
ये भी पढ़ें : Naatu Naatu Live at Oscars 2023 : RRR का जलवा कायम, ऑस्कर में होगा 'नाटू-नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस
RRR को ऑस्कर भेजने में लगे इतने करोड़ रुपये.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआआर को ऑस्कर में भेजने के लिए राजामौली ने खुलकर इसका प्रचार किया था, जिसमें उनके करोड़ों रुपये खर्च हुए है. मीडिया की मानें तो राजामौली ने 83 करोड़ रुपये आरआरआर के कैंपेन पर उड़ाए हैं. बताया जा रहा है कि राजामौली ने अपने पर्सनल अकाउंट से यह मोटा पैसा खर्च किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कहां से जुटाया राजामौली ने पैसा?
इसमें कुछ पैसा आरआरआर की कमाई से भी लिया गया है, जिसमें जापान और रूस में आरआरआर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शामिल है. लेकिन अभी तक फिल्म की टीम और डायरेक्टर की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. बता दें, आरआरआर ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म हाल ही में अमेरिका के बड़े थिएटर में भी दिखाई गई है.
RRR की ऑस्कर पर नजर
आगामी 12 मार्च को 95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) 2023 का आयोजन अमेरिका में होने जा रहा है. अब सबकी नजर आरआरआर की जीत पर टिकी हुई है. आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है.
ये भी पढे़ं : RRR on The Theatre at Ace Hotel : अमेरिका के इस मशहूर थिएटर में चलेगी 'आरआरआर', झट से बिक गए सारे टिकट