ETV Bharat / entertainment

RRR : ऑस्कर विनिंग फिल्म ने जापान में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली इंडियन फिल्म, राजामौली ने कही ये बात

RRR in Japan : राम चरण और जूनियर स्टारर ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर ने अब जापान में ऐसा इतिहास रचा है, जो आत तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 4:18 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा अभी तक बरकरार है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद से फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ऑस्कर जीतने से पहले फिल्म पहले ही अपने नाम कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी है. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म 'आरआरआर' जापान में एक बार फिर इतिहास रचा है. फिल्म जापान में बीते छह महीने से लगातार चल रही है और जापान में इसके एक मिलियन से ज्यादा फुटफॉल्स (दर्शक) रजिस्टर्ड हो चुके हैं.

RRR मेकर्स ने शेयर की गुडन्यूज

इस बात की जानकारी आरआरआर मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी है. बता दें, इंडियन सिनेमा की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे जापान में इतना प्यार मिला है. जापान में फिल्म 209 स्क्रीन्स और 31 आईमैक्स स्क्रीन्स पर अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई है. वहीं, 'आरआरआर' जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

आरआरआर मेकर्स ने ट्विटर पर भी यह गुडन्यूज शेयर कर लिखा है, '#RRRMovie ने 164 दिनों में 1 मिलियन से ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज की है और अभी भी दर्शक सिनेमाघरों में जुट रहे हैं.

क्या बोले एस.एस राजामौली?

फिल्म 'आरआरआर' के जापान में इतिहास रचने से एस.एस राजामौली ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक ट्वीट जारी किया है. इस ट्वीट में दिग्गज डायरेक्टर ने लिखा है, 'जापानी फैंस से 1 मिलियन Hugs, धन्यवाद'.

  • Showered with 1 Million hugs from japanese fans.. Arigato Guzaimasu.. #RRRinJapan

    日本のファンから100万回以上ハグをいただきました。ありがとうございます。

    🥹🥹🥹🤗🤗🤗🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जापान में आरआरआर की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आरआरआर' को जापान में रिलीज हुए 164 दिन हो गए हैं. यहां फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अब फिल्म के 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले फिल्म 'आरआरआर' ने 100 दिनों 47 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था. बता दें, 'आरआरआर' पहली ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसने जापान के थिएटर्स में अपने 100 दिन पूरे किए थे.

ये भी पढे़ं : RRR in Japan : RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म, राजामौली बोले- थैंक्यू जापानी फैंस

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा अभी तक बरकरार है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद से फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ऑस्कर जीतने से पहले फिल्म पहले ही अपने नाम कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी है. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म 'आरआरआर' जापान में एक बार फिर इतिहास रचा है. फिल्म जापान में बीते छह महीने से लगातार चल रही है और जापान में इसके एक मिलियन से ज्यादा फुटफॉल्स (दर्शक) रजिस्टर्ड हो चुके हैं.

RRR मेकर्स ने शेयर की गुडन्यूज

इस बात की जानकारी आरआरआर मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी है. बता दें, इंडियन सिनेमा की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे जापान में इतना प्यार मिला है. जापान में फिल्म 209 स्क्रीन्स और 31 आईमैक्स स्क्रीन्स पर अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई है. वहीं, 'आरआरआर' जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

आरआरआर मेकर्स ने ट्विटर पर भी यह गुडन्यूज शेयर कर लिखा है, '#RRRMovie ने 164 दिनों में 1 मिलियन से ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज की है और अभी भी दर्शक सिनेमाघरों में जुट रहे हैं.

क्या बोले एस.एस राजामौली?

फिल्म 'आरआरआर' के जापान में इतिहास रचने से एस.एस राजामौली ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक ट्वीट जारी किया है. इस ट्वीट में दिग्गज डायरेक्टर ने लिखा है, 'जापानी फैंस से 1 मिलियन Hugs, धन्यवाद'.

  • Showered with 1 Million hugs from japanese fans.. Arigato Guzaimasu.. #RRRinJapan

    日本のファンから100万回以上ハグをいただきました。ありがとうございます。

    🥹🥹🥹🤗🤗🤗🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जापान में आरआरआर की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आरआरआर' को जापान में रिलीज हुए 164 दिन हो गए हैं. यहां फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अब फिल्म के 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले फिल्म 'आरआरआर' ने 100 दिनों 47 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था. बता दें, 'आरआरआर' पहली ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसने जापान के थिएटर्स में अपने 100 दिन पूरे किए थे.

ये भी पढे़ं : RRR in Japan : RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म, राजामौली बोले- थैंक्यू जापानी फैंस

Last Updated : Apr 4, 2023, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.