ETV Bharat / entertainment

रोहित शेट्टी ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोले- चिंता की कोई बात नहीं

वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी कामिनेनी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है. आइए जानते है कि कैसा है उनका हाल (Rohit Shetty Health Update)....

Rohit Shetty (File Photo)
रोहित शेट्टी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:35 AM IST

हैदराबाद: Rohit Shetty Health Update: बॉलीवुड के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके हाथ की उंगलियों में चोट लगी है. इस हादसे के बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी उंगलियों की माइनर सर्जरी हुई. इस सर्जरी के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट (Rohit Shetty Health Update) भी साझा किया है.

सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी राव स्टूडियो में रोहित शेट्टी ने अपनी अपकिंग बेव सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग शुरू की है. कार सीक्वेंस की शूटिंग करते समय डायरेक्टर की उंगलियों में चोट लगी गई. इस हादसे के बाद उन्हें तत्काल कामिनेनी हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उनकी उंगलियों की माइनर सर्जरी की और उन्हें कुछ घंटे के बाद डिस्चार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने अपने वेब सीरीज की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

रोहित शेट्टी ने कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी हेल्थ अपडेट की जानकारी दी है. उन्होंने टीम मेंबर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दो उंगलियों में टांके लगी है. मैं बिल्कुल ठीक हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

12 घंटे से भी कम समय में रोहित शेट्टी ने सेट पर किया वापसी

वहीं, बॉलीवु़ड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'एक लीड मास्टर का सच्चा उदाहरण है. हम सभी रोहित शेट्टी सर के एक्शन और स्टंट के प्रति उनके जुनून के बारे में जानते हैं. कल रात खुद कार स्टंट करते हुए वे एक एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे. माइनर सर्जरी के बाद 12 घंटे से भी कम समय में वे सेट पर वापस आ गए हैं. सर, आप हम सब के लिए प्रेरणा हो.'

रोहित से पहले शिल्पा भी हो चुकी हैं घायल

इस सीरीज में रोहित शेट्टी से पहले शिल्पा शेट्टी भी चोटिल हो चुकी है. एक एक्शन सीन के दौरान पैर में चोट लगी गई थी, जिसके कारण उन्हें काफी दिनों तक व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा था. बता दें कि रोहित शेट्टी के वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ऑबरॉय अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Entertainment Top News: अंजलि सिंह के परिवार की मदद को आगे आए शाहरुख खान, यहां पढ़ें बड़ी खबरें

हैदराबाद: Rohit Shetty Health Update: बॉलीवुड के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके हाथ की उंगलियों में चोट लगी है. इस हादसे के बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी उंगलियों की माइनर सर्जरी हुई. इस सर्जरी के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट (Rohit Shetty Health Update) भी साझा किया है.

सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी राव स्टूडियो में रोहित शेट्टी ने अपनी अपकिंग बेव सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग शुरू की है. कार सीक्वेंस की शूटिंग करते समय डायरेक्टर की उंगलियों में चोट लगी गई. इस हादसे के बाद उन्हें तत्काल कामिनेनी हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उनकी उंगलियों की माइनर सर्जरी की और उन्हें कुछ घंटे के बाद डिस्चार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने अपने वेब सीरीज की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

रोहित शेट्टी ने कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी हेल्थ अपडेट की जानकारी दी है. उन्होंने टीम मेंबर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दो उंगलियों में टांके लगी है. मैं बिल्कुल ठीक हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

12 घंटे से भी कम समय में रोहित शेट्टी ने सेट पर किया वापसी

वहीं, बॉलीवु़ड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'एक लीड मास्टर का सच्चा उदाहरण है. हम सभी रोहित शेट्टी सर के एक्शन और स्टंट के प्रति उनके जुनून के बारे में जानते हैं. कल रात खुद कार स्टंट करते हुए वे एक एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे. माइनर सर्जरी के बाद 12 घंटे से भी कम समय में वे सेट पर वापस आ गए हैं. सर, आप हम सब के लिए प्रेरणा हो.'

रोहित से पहले शिल्पा भी हो चुकी हैं घायल

इस सीरीज में रोहित शेट्टी से पहले शिल्पा शेट्टी भी चोटिल हो चुकी है. एक एक्शन सीन के दौरान पैर में चोट लगी गई थी, जिसके कारण उन्हें काफी दिनों तक व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा था. बता दें कि रोहित शेट्टी के वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ऑबरॉय अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Entertainment Top News: अंजलि सिंह के परिवार की मदद को आगे आए शाहरुख खान, यहां पढ़ें बड़ी खबरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.