मुंबई: निर्देशक करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने चार दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़े पार कर ली है. फिल्म ने 11.20 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. जहां 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आई है, वहीं खबर है कि मेकर फिल्म का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे है.
वीकेंड में शानदार कमाई करने के बाद, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रिलीज के पांचवें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 11.1 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 16.05 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये की लंबी छलांग लगाई. वहीं, चौथे दिन सिंगल डिजीट के साथ फिल्म 7.02 करोड़ ही कमाई करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन की, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 59.92 करोड़ रुपये हो गया है.
बॉलीवुड के पावरपैक स्टार से सजी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बनाने में कुल 160 करोड़ रुपये लगे है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी है. करण जौहर की यह फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अब देखना होगा कि यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 का आंकड़ा छू पाती है या नहीं.