मुंबई: एक्टर और फिल्म निमार्ता ऋषभ शेट्टी की हाल ही में रिलीज कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने यश-स्टारर 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है. 30 सितंबर को रिलीज विजय किरागंदूर निर्मित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ऋषभ द्वारा लिखित और निर्देशित है.
बता दें कि आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म को 10 में से 9.5 की रेटिंग मिली है. यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' को 8.4 और 'आरआरआर' को 8.0 रेटिंग मिली है. तटीय कर्नाटक के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी, मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है. फिल्म का हिंदी डब वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है.
आगे बता दें कि ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की खूब से तारीफें हो रही हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है इसका ताजा उदाहरण है कि यह बीते दिनों हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म का तेलुगू डब वर्जन आज (15 अक्टूबर) सिनेमाघरों में आएगा. साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ ही एक्टर धनुष ने भी सोशल मीडिया पर 'कांतारा' फिल्म की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- सलमान खान की 'टाइगर 3' की फिर बदली डेट, अब ईद नहीं दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म