मुंबई: 'कांतारा' एक्टर-निर्देशक ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा : चैप्टर 1' 'पंजुरली देवा, गुलिगा देवा' देवताओं के इतिहास का वर्णन करती नजर आएगी. अनाउंसमेंट वीडियो जारी होने के बाद से फिल्म की कहानी और ऋषभ शेट्टी के किरदार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच फिल्म से रोमांचक डिटेल्स का खुलासा करते हुए एक सूत्र ने कहा कि फिल्म प्राचीन काल से प्रेरणा लेती नजर आएगी और इसमें पंजुरली देव और गुलिगा देव के साथ ही अन्य देवताओं की उत्पत्ति के बारे में कहानी बताती नजर आएगी.
सूत्र ने बताया कि फिल्म कांतारा देवों की उत्पत्ति पर भी प्रकाश डालती नजर आएगी. कांतारा प्रीक्वल दर्शकों को पंजुरली देवा और गुलिगा देवा की दिव्यताओं के समावेश के साथ एक अनूठा सिनेमाई दुनिया में ले जाएगी और उनकी उत्पत्ति पर भी प्रकाश डालती नजर आएगी. कांतारा का प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' का टीजर जब से दर्शकों के सामने आया है, फैंस खासा एक्साइटेड हो गए हैं. टीजर में एक्टर ऋषभ शेट्टी धोती पहने हाथों में त्रिशूल और कुल्हाड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर का भव्य लुक देखते ही बन रहा है.
जानकारी के अनुसार कांतारा हिंदी के साथ ही अन्य सात भाषाओं में भी रिलीज होगी. जानकारी के अनुसार ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म अगले साल रिलीज होगी. कांतारा चैप्टर 1 के फर्स्ट लुक में ऋषभ शेट्टी काफी एनर्जेटिक और पावरफुल लग रहे हैं. होम्बले फिल्म्स नई कहानी के साथ 'कांतारा चैप्टर 1' के साथ वापसी करने को तैयार है. यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है. हालांकि, फिल्म रिलीज की अभी तक डेट नहीं आई है. कलाकारों का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक शानदार है.