ETV Bharat / entertainment

Republic Day Patriotic Songs List : देशभक्ति के टॉप सदाबहार गानें, जिसे सुनकर आप बोल उठेंगे 'वाह' - happy republic day 2023

बॉलीवुड के कुछ ऐसे देशभक्ति गाने हैं, जिन्हें सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. देश में जब भी देशभक्ति का माहौल होता है तब लगा मंगेशकर का गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' से लेकर मां तुझे सलाम ( AR Rahman ) तक का गाना देश के कोने-कोने में गूंजने लगता है. तो चलिए आज हम उन सदाबहार गानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सभी सुनना पसंद करेंगे...

Patriotic Songs of Republic Day (Design Photo- Social Media)
गणतंत्र दिवस के देशभक्ति गाने (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 5:50 PM IST

हैदराबाद : पूरा देश 74th गणत्रंत दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. स्कूल से लेकर ऑफिस तक, गलियों से बाजारों तक हर तरफ तिरंगा-ही-तिरंगा छाया है. वहीं, देशभक्ति के नए पुराने गाने इस जोश को और दुगुना कर रहे है. बॉलीवुड के कई ऐसे गाने हैं, जो जवानों के साथ-साथ देश की जनता को भी भावुक कर देते है. तो चलिए इस गणतंत्र दिवस पर जानते हैं उन पॉपुलर गानों के बारे में, जिन्हें सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगें...

ऐ मेरे वतन के लोगों (लता मंगेशकर)
देशभक्ति गाने का नाम लेते ही दिल और दिमाग में जो सबसे पहले गाना है, वो है लता मंगेशकर की आवाज से सजा 'ऐ मेरे वतन के लोगों...' गाना. इस गीत के संगीतकार सी रामचंद्र है. इस गाने को लिखा है प्रदीप कुमार ने.

मां तुझे सलाम (एआर रहमान)
रोंगटे खड़े कर देने वाला एआर रहमान की एल्बम वंदे मातरम् का यह गाना महबूब द्वारा लिखा गया है. यह गाना (1997) में रिलीज हुई थी. एआर रहमान का गाना 'मां तुझे सलाम' सबसे ज्यादा बिकने वाली भारतीय नॉन-फिल्म एल्बम की लिस्ट में अभी तक शामिल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (हकीकत)
फिल्म 'हकीकत' (1964) का सबसे फेमस गाना 'कर चले हम फिदा' है. इस गाने को सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने. इसका म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था. कैफी आजमी ने इसे लिखा है. यह गाना उन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान गंवा दी.

जहां डाल-डाल पर सोने.. (सिकंदर-ए-आजम)
'जहां डाल-डाल पर सोने' का गाना मोहम्मद रफी की एल्बम सिकंदर-ए-आजम का है. इस गाने को हंसराज बहल ने लिखा था. जबकि मोहम्मद रफी साहब ने इस गाने को सुर दिया था. इस गीत के बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरे देश की धरती (उपकार)
1959 में रिलीज हुई फिल्म 'उपकार' का गाना 'मेरे देश की धरती' सदाबहार गानों में से एक है. इस गाने को इंदीवर ने लिखा है और महेंद्र कूपर ने इस गाया है.

हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए (कर्मा)
1986 की सुपरहिट फिल्म 'कर्मा' का गाना 'हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए' एक देशभक्ति गीत है, जिसे हम हमेशा गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर बजाते हैं. इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है, जबकि कविता कृष्णमुर्ति ने अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें: Naatu Naatu Song Nominated For Oscar : नाटू नाटू सॉन्ग की ऑस्कर में एंट्री, इस कैटेगरी में हुई नॉमिनेट

हैदराबाद : पूरा देश 74th गणत्रंत दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. स्कूल से लेकर ऑफिस तक, गलियों से बाजारों तक हर तरफ तिरंगा-ही-तिरंगा छाया है. वहीं, देशभक्ति के नए पुराने गाने इस जोश को और दुगुना कर रहे है. बॉलीवुड के कई ऐसे गाने हैं, जो जवानों के साथ-साथ देश की जनता को भी भावुक कर देते है. तो चलिए इस गणतंत्र दिवस पर जानते हैं उन पॉपुलर गानों के बारे में, जिन्हें सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगें...

ऐ मेरे वतन के लोगों (लता मंगेशकर)
देशभक्ति गाने का नाम लेते ही दिल और दिमाग में जो सबसे पहले गाना है, वो है लता मंगेशकर की आवाज से सजा 'ऐ मेरे वतन के लोगों...' गाना. इस गीत के संगीतकार सी रामचंद्र है. इस गाने को लिखा है प्रदीप कुमार ने.

मां तुझे सलाम (एआर रहमान)
रोंगटे खड़े कर देने वाला एआर रहमान की एल्बम वंदे मातरम् का यह गाना महबूब द्वारा लिखा गया है. यह गाना (1997) में रिलीज हुई थी. एआर रहमान का गाना 'मां तुझे सलाम' सबसे ज्यादा बिकने वाली भारतीय नॉन-फिल्म एल्बम की लिस्ट में अभी तक शामिल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (हकीकत)
फिल्म 'हकीकत' (1964) का सबसे फेमस गाना 'कर चले हम फिदा' है. इस गाने को सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने. इसका म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था. कैफी आजमी ने इसे लिखा है. यह गाना उन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान गंवा दी.

जहां डाल-डाल पर सोने.. (सिकंदर-ए-आजम)
'जहां डाल-डाल पर सोने' का गाना मोहम्मद रफी की एल्बम सिकंदर-ए-आजम का है. इस गाने को हंसराज बहल ने लिखा था. जबकि मोहम्मद रफी साहब ने इस गाने को सुर दिया था. इस गीत के बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरे देश की धरती (उपकार)
1959 में रिलीज हुई फिल्म 'उपकार' का गाना 'मेरे देश की धरती' सदाबहार गानों में से एक है. इस गाने को इंदीवर ने लिखा है और महेंद्र कूपर ने इस गाया है.

हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए (कर्मा)
1986 की सुपरहिट फिल्म 'कर्मा' का गाना 'हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए' एक देशभक्ति गीत है, जिसे हम हमेशा गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर बजाते हैं. इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है, जबकि कविता कृष्णमुर्ति ने अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें: Naatu Naatu Song Nominated For Oscar : नाटू नाटू सॉन्ग की ऑस्कर में एंट्री, इस कैटेगरी में हुई नॉमिनेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.