हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' से अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आया है. इससे पहले बीते दिनों रणबीर कपूर और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया था. अनिल कपूर फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के पिता का रोल करने जा रहे हैं. अब 23 सितंबर को फिल्म 'एनिमल' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म 'एनिमल' को साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा संग 'अर्जुन रेड्डी' और शाहिद कपूर संग 'कबीर सिंह' बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने आज 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म एनिमल से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक शेयर किया है. अपने फर्स्ट लुक में रश्मिका मंदाना देसी लुक में देखा जा रहा है. रश्मिका ने मरून और क्रीम रंग के कंट्रास्ट में साड़ी पहनी हुई है. साथ ही एक्ट्रेस के गले में मंगलसूत्र भी दिख रहा है. रश्मिका फिल्म एनिमल से अपने फर्स्ट लुक में सिर झुकाए मुस्कुरा रही हैं.
फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम गीतांजलि है. फिल्म में रश्मिका एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. इससे पहले फिल्म डायरेक्टर ने अनिल कपूर और रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म में अनिल कपूर एक्टर रणबीर कपूर के पिता बलवीर का किरदार करते दिखेंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, फिल्म एनिमल पहले 11 अगस्त को गदर 2 और ओएमजी 2 के साथ रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट को बदल 1 दिसंबर 2023 कर दी. जी हां, फिल्म अब आगामी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है.