मुंबई: साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के दम पर रश्मिका मंदाना आज एक अलग ही मुकाम है. ये कह लें कि पुष्पा की श्रीवल्ली आज सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं तो ये ज्यादा नहीं होगा. फिल्म इंडस्ट्री में सात वर्ष कंप्लीट करने वाली एक्ट्रेस इंडस्ट्री को 'एनिमल', 'गीता गोविंदम' जैसी सफल फिल्में दे चुकी हैं. 'नेशनल क्रश' ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने जर्नी के बारे में बात की है, पोस्ट में 'एनिमल' की 'गीतांजलि' ने बताया है कि वह एक छोटी बच्ची की तरह अभी भी वहीं पर हैं, जहां वह कल थीं.
बता दें कि रश्मिका ने इंडस्ट्री में अपने सात साल कंप्लीट कर लिए हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लवली तस्वीर शेयर कर रश्मिका ने इमोशनल नोट भी लिखा. 'गीतांजलि' ने लिखा 'कभी-कभी आप रुककर सोचते हैं कि यह सब कैसे हुआ, यह सब कब हुआ और यह सब क्यों हुआ...मुझे बहुत खुशी है कि यह सब हुआ! मैं आभारी हूं और मुझे शांति भी मिलती है कि वह सब कुछ है, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा है... मैं खुश हूं कि मुझे इसका एहसास है और मैं भागती नहीं रही'.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'मुझे यह भी नहीं पता कि क्या, लेकिन सही लोगों के साथ होने से आपको एहसास होता है कि कभी-कभी आपको बस रुकना चाहिए और यह महसूस करना चाहिए कि वास्तव में यह बात है! छोटी सी लड़की यही सपना देखते हुए बड़ी हुई है'. रश्मिका ने 'गीता गोविंदम', 'पुष्पा', 'सीता रामम', एनिमल के साथ ही कई अन्य फिल्मों में शानदार अभिनय किया और फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं कि वह 'नेशनल क्रश' भी बन चुकी हैं.
इस बीच रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित 'एनिमल' में नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म में रश्मिका के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल के साथ ही तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में हैं. रश्मिका की झोली में अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2: द रूल भी है. इसके अलावा उनके पास राहुल रवींद्रन निर्देशित द गर्लफ्रेंड है. फिल्म उनके साथ लीड रोल में धीक्षित शेट्टी हैं.