हैदराबाद: रश्मिका मंदाना, टॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी संख्या में फैंस फॉलोइंग हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आया है.
शनिवार को रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मिरर सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, 'मैं अपनी मिरर सेल्फी को सही तरीके से लेने की कोशिश कर रही हूं. आपको क्या लगता है कि मैं इसमें बेहतर तरीके से ली हूं न?' तस्वीरों में रश्मिका मिरर सेल्फी लेते हुए स्माइल करती हुई दिख रही हैं. वहीं, एक दूसरे तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ मिरर फोटो क्लिक नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में रश्मिका ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉप टॉप और जींस में दिख रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मिनिरल मेकअप और बालों को पीछे लेते बन के साथ पूरा किया है. पुष्पा एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आएं हैं. एक यूजर ने रश्मिका को 'नेशनल क्रश' कहा है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'टीम के साथ सेल्फी पसंद आई.' अन्य फैंस ने उनके स्माइल की तारीफ की.
रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट
रश्मिका मंदाना अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद, एक्ट्रेस ने इस साल विकास बहल की फिल्म 'अलविदा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स के 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था. मंदाना अगली बार रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में नजर आएंगी. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वह अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा-2' में भी काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandana: 'नेशनल क्रश' ने इस डिश को बताया अपना फेवरेट चीट मील, फैंस बोले- 'कितनी मासूम हैं आप'