हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद से रणवीर सिंह ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का निर्माण यशराज बैनर तले हुआ था और YRF कंपनी ने ही बॉलीवुड को रणवीर सिंह जैसा स्टार दिया था. अब रणवीर सिंह और यशराज टैलेंट मैनेजेमेंट कंपनी से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने यशराज बैनर की टैलेंट कंपनी से नाता तोड़ लिया है. रणवीर पिछले 12 साल से इस कंपनी से जुड़े हुए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रणवीर सिंह ने छोड़ी कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने यशराज टैलेंट मैनेजेमेंट कंपनी से अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि इनका आपस का रिश्ता सदा बना रहेगा. कहा जा रहा है कि अगर रणवीर सिंह के कैरेक्टर और उनकी एक्टिंग से मिलती-जुलती कोई स्क्रिप्ट मिलती है तो कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा उन्हें जरूर बुलाएंगे. बता दें, रणवीर सिंह को पिछली बार यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के फ्लॉप होने पर रणवीर सिंह ने यह कदम उठाया है.
![रणवीर सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16831766-_2.png)
पत्नी पर लुटाया प्यार
इधर, सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को लेकर दूसरी ताजा खबर यह है कि वह एक स्टोर लॉन्चिंग में गए जहां उन्होंने स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया है.
रणवीर ने एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, 'कोई ऐसा ढूंढो जो तुम्हें ऐसे देखे जैसे कि तुम उसकी पूरी दुनिया हो'. दीपिका और रणवीर का ऐसा प्यार देखकर सभी फैंस काफी खुश हैं और दोनों को साथ देख प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं. बता दें, इससे पहले रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड की तस्वीरें साझा की थी.
ये भी पढे़ं : लाइमलाइट से दूर यहां इन्जॉय कर रहे रणवीर-दीपिका, देखें स्टार कपल की शानदार तस्वीरें