राणाघाट: स्टेशन पर गाना गाने से लेकर 'तेरी मेरी कहानी' गाने से इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली रानु मंडल, आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हाल ही में फिल्मी गलियारे से निर्देशक ऋषिकेश मंडल के रानु मंडल के पर बायोपिक बनाने की बात सामने आई है. ऐसे में रानु मंडल ने हिमेश रेशमिया से रिक्वेस्ट किया है कि वह उनकी बायोपिक में किरदार निभाएं. फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसका नाम 'मिस रानु मारिया' होगा जिसमें अभिनत्री इशिका डे रानु मंडल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-2 का जलवा, हिंदी वर्जन की कमाई 250 करोड़
फिल्म में हिमेश रेशमिया के किरदार निभाने पर फिलहाल मुहर नहीं लगी है लेकिन निर्देशक का कहना है कि उन्हें ही यह किरदार निभाना चाहिए. इसके लिए रानु मंडल ने हिमेश से वीडियो बनाकर यह किरदार सिफारिश निभाने की सिफारिश की है. उन्होंने यह वीडियो, व्हाट्सऐप के माध्यम से हिमेश को भेजा है. वहीं हिमेश रेशमिया के असिस्टेंट ने भी उनसे इस किरदार को निभाने के लिए सिफारिश की है. इसके अलावा, खबर है कि रानु अपनी बायोपिक में दो गाने गाने वाली हैं. फिल्म के कुछ गाने पहले ही रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. इस बारे में निर्देशक ऋषिकेश मंडल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 23 मई से शुरू हो जाएगी.