हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर विक्की कौशल (Vicky kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) बीते शुक्रवार (16 दिसंबर) को सुबह 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को देखने के बाद दर्शक कह रहे हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए थी, लेकिन इससे भी बड़ा गुडन्यूज यह है कि फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर का कैमियो है, जिसे देख दर्शक ज्यादा खुश हो रहे हैं. ऐसे में दर्शक यह भी बता रहे हैं कि रणबीर और विक्की में से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की कौशल पर कैसे भारी पड़े रणबीर कपूर?
फिल्म के एक गाने 'बिजली' में रणबीर कपूर के कैमियो ने दर्शकों को शॉक्ड कर दिया है. फिल्म में रणबीर कपूर की थोड़ी सी झलक देख वे इतने खुश हुए हैं कि इस गाने की क्लिप को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
क्या है इस वीडियो में ?
'ब्रह्मास्त्र' स्टार रणबीर कपूर के फैंस ने जो रणबीर के कैमियो का वीडियो शेयर किया है, उसमें रणबीर कपूर फिल्म के लीड कलाकार विक्की और कियारा संग एक सीन करते दिख रहे हैं. मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी इस सीन में दिख रहे हैं. इतने में रणबीर दोनों से कहते हैं, 'मैं एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहा हूं, डायरेक्टर को बोल रहा हूं, तुम दोनों को फोन करे, जिस पर कियारा और विक्की कौशल बोलते हैं कि हीरो कौन रहेगा आप ना, इस पर रणबीर कपूर ना में जवाब देते हैं और कहते हैं कि रणवीर सिंह, तेरा पसंदीदा, जिस पर दोनों कहते हैं कि पसंदीदा रणबीर हैं, जिस पर रणबीर का जवाब बहुत मस्त होता है...उसे आप वीडियो में देखें अच्छा वहीं अच्छा लगेगा.
रणबीर कपूर की हो रही तारीफ
अब रणबीर के फैंस को उनकी एक छोटी सी झलक ने बेचैन कर दिया है और वे सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'उसने पूरी फिल्म आसानी से खा लीं'. एक फैन ने लिखता है, 'आरके की मौजूदगी ने इस गाने को 10 गुना बेहतर बना दिया.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'रणबीर कपूर का कैमियो पूरी तरह से शानदार सीटी मार अपीयरेंस था'.
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म
रणबीर कपूर ने इस साल पत्नी आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम किया था. फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है. हाल ही में रणबीर कपूर की नई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का एलान हुआ है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार श्रद्धा कपूर दिखने वाली हैं. फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च 2023 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : सलमान खान से नहीं देखे गये अक्षय कुमार की आंखों में आंसू, जानिए आखिर क्या हुआ