मुंबई: मायानगरी में बीते मंगलवार को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रीमियर का आयोजन किया गया. इवेंट में फिल्म के कास्ट के अलावा बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए. प्रीमियर के बाद आलिया भट्ट के पति-एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म पर अपना रिव्यू दिया है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया के साथ पहुंचे. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के बाद रणबीर ने अपना रिव्यू देते हुए इसे 'सुपरहिट' बताया. स्क्रीनिंग के बाद जब रणबीर आलिया के साथ बाहर निकले तब पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनसे आलिया की फिल्म के रिव्यू के बारे में पूछा, जिस पर ब्रह्मास्त्र एक्टर ने कहा, 'सुपरहिट है.' रणबीर के इस रिव्यू को एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. करण जौहर की निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं. रिलीज से दो दिन पहले फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया था, जिसमें आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर, रणवीर सिंह के अलावा कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, किंग खान की पत्नी गौरी खान, करिश्मा कपूर, जया बच्चन, मलाइका अरोड़ा समेत कई सेलेब्स पहुंचें.
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
रणबीर अगली बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे, जिसमें बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी हैं. पहले यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स के कारण मेकर्स ने रिलीज की डेट पोस्टपोन कर दी. अब यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.