ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर की लाडली राहा के फेवरेट हैं ये Songs, 'एनिमल' स्टार ने किया खुलासा - राहा का फेवरेट ट्रैक

Ranbir Kapoor-Raha Favorite Track: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर के फेवरेट ट्रैक का खुलासा किया है. स्टार इन दिनों अपनी नई फिल्म एनिमल के सक्सेस को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 10:55 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में रणबीर ने उन गानों के बारे में शेयर किया है जिन्हें वे और उनकी नन्हीं प्रिंसेस राहा भट्ट कपूर सुनना पसंद करती हैं.

रणबीर एक इंटरव्यू में अपने कुछ गानों के बारे में चर्चा की. ये वो गाने थे, जिन्हें वे और उनकी बेटी राहा काफी एंजॉय करते हैं. एनिमल स्टार ने बताया कि राहा के फेवरेट गाने बेबी शार्क और व्हील्स ऑन द बस हैं.

राहा की प्लेलिस्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने साझा किया, 'चूंकि अब मैं एक न्यू फादर हूं और मेरी एक बेटी हैं. वह समझ गई है कि फोन पर कुछ ऐसा होता है कि मुझे अपनी उंगलियों का यूज करना पड़ता है. स्पोटीफाई पॉप अप होता है और उसके सभी फेवरेट ट्रैक उस पर चलाने होते हैं. की जरूरत है. यह वास्तव में कोकोमेलन प्लेलिस्ट है.'

रणबीर पर्सनली कोकोमेलन की प्लेलिस्ट सुनना पसंद करते हैं, जो मुख्य रूप से बच्चों के लिए है. 'सावरिया' एक्टर ने कहा कि उन्हें करण औजला की सॉफ्टली और उनकी 2015 की रिलीज 'तमाशा' की 'अगर तुम साथ हो' भी पसंद है. एनिमल के लिए एक पुराने इवेंट के दौरान रणबीर ने खुलासा किया था कि वह आलिया भट्ट के स्पोटीफाई अकाउंट यूज करते हैं.

रणबीर का अगला प्रोजेक्ट नितेश तिवारी की रामायण में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की अगली कड़ी का हिस्सा होंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इस कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में रणबीर ने उन गानों के बारे में शेयर किया है जिन्हें वे और उनकी नन्हीं प्रिंसेस राहा भट्ट कपूर सुनना पसंद करती हैं.

रणबीर एक इंटरव्यू में अपने कुछ गानों के बारे में चर्चा की. ये वो गाने थे, जिन्हें वे और उनकी बेटी राहा काफी एंजॉय करते हैं. एनिमल स्टार ने बताया कि राहा के फेवरेट गाने बेबी शार्क और व्हील्स ऑन द बस हैं.

राहा की प्लेलिस्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने साझा किया, 'चूंकि अब मैं एक न्यू फादर हूं और मेरी एक बेटी हैं. वह समझ गई है कि फोन पर कुछ ऐसा होता है कि मुझे अपनी उंगलियों का यूज करना पड़ता है. स्पोटीफाई पॉप अप होता है और उसके सभी फेवरेट ट्रैक उस पर चलाने होते हैं. की जरूरत है. यह वास्तव में कोकोमेलन प्लेलिस्ट है.'

रणबीर पर्सनली कोकोमेलन की प्लेलिस्ट सुनना पसंद करते हैं, जो मुख्य रूप से बच्चों के लिए है. 'सावरिया' एक्टर ने कहा कि उन्हें करण औजला की सॉफ्टली और उनकी 2015 की रिलीज 'तमाशा' की 'अगर तुम साथ हो' भी पसंद है. एनिमल के लिए एक पुराने इवेंट के दौरान रणबीर ने खुलासा किया था कि वह आलिया भट्ट के स्पोटीफाई अकाउंट यूज करते हैं.

रणबीर का अगला प्रोजेक्ट नितेश तिवारी की रामायण में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की अगली कड़ी का हिस्सा होंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इस कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.