मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते सोमवार को अपनी की लाडली बेटी राहा का पहला बर्थडे बहुत ही खास अंदाज के साथ सेलिब्रेट किया. इसके शानदार दिन के लिए कपल ने एक बर्थडे पार्टी भी होस्ट किया, जिसमें बी-टाउन के खास लोग पहुंचें. मुंबई के द प्राइवेट शेफ्स क्लब के हेड शेफ हर्ष दीक्षित ने हाल ही में रणबीर और आलिया के साथ अपनी टीम की तस्वीर वाला एक स्नैपशॉट साझा किया है. साथ ही उन्होंने इस अवसर के लिए तैयार किए गए स्वादिष्ट मेनू का भी खुलासा किया है.
पांडा के हेड शेफ हर्ष दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राहा के पहले बर्थडे की कुछ खास पल पोस्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर किया है और कैप्शन में केक और पांडा वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे राहा.'
शेफ ने अगली स्टोरी में राहा के पहले बर्थडे का स्पेशल मेन्यू साझा किया है. मेन्यू में फ्राइज, रिबन सैंडविच, फ्राइज़ चिली चीज टोस्ट, चिकन जंगली, डोसा जैसे कई टेस्टी डिश थे.
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को प्रिंसेस के बर्थडे पार्टी की एक झलक दिखाई है. पार्टी हॉल के एक कोने में लाइट और बैलून्स से सजे 1 की तस्वीर पोस्ट की है. वहीं, आलिया ने भी अपनी नन्हीं प्रिंसेस की झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें राहा के हाथ की झलक दिखाई गई है.
रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर खास दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. कपल ने 6 नवंबर को एक प्यारी बेबी गर्ल का स्वागत किया.