ETV Bharat / entertainment

'Raha 1st बर्थडे मेन्यू' की लिस्ट वायरल, Baby Tiger के स्पेशल Day पर इतने खुश दिखें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट - Raha

Raha's First Birthday: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का पहला बर्थडे काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. इस खास दिन के लिए तैयार किए खाने के मेन्यू की एक झलक सामने आई है. देखे तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 7:10 AM IST

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते सोमवार को अपनी की लाडली बेटी राहा का पहला बर्थडे बहुत ही खास अंदाज के साथ सेलिब्रेट किया. इसके शानदार दिन के लिए कपल ने एक बर्थडे पार्टी भी होस्ट किया, जिसमें बी-टाउन के खास लोग पहुंचें. मुंबई के द प्राइवेट शेफ्स क्लब के हेड शेफ हर्ष दीक्षित ने हाल ही में रणबीर और आलिया के साथ अपनी टीम की तस्वीर वाला एक स्नैपशॉट साझा किया है. साथ ही उन्होंने इस अवसर के लिए तैयार किए गए स्वादिष्ट मेनू का भी खुलासा किया है.

पांडा के हेड शेफ हर्ष दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राहा के पहले बर्थडे की कुछ खास पल पोस्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर किया है और कैप्शन में केक और पांडा वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे राहा.'

Harsh Dixit
पांडा टीम ने रणबीर-आलिया को बर्थडे विश

शेफ ने अगली स्टोरी में राहा के पहले बर्थडे का स्पेशल मेन्यू साझा किया है. मेन्यू में फ्राइज, रिबन सैंडविच, फ्राइज़ चिली चीज टोस्ट, चिकन जंगली, डोसा जैसे कई टेस्टी डिश थे.

Harsh Dixit
राहा के पहले बर्थडे का मेन्यू

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को प्रिंसेस के बर्थडे पार्टी की एक झलक दिखाई है. पार्टी हॉल के एक कोने में लाइट और बैलून्स से सजे 1 की तस्वीर पोस्ट की है. वहीं, आलिया ने भी अपनी नन्हीं प्रिंसेस की झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें राहा के हाथ की झलक दिखाई गई है.

Shaheen Bhatt
शाहीन भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी

रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर खास दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. कपल ने 6 नवंबर को एक प्यारी बेबी गर्ल का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते सोमवार को अपनी की लाडली बेटी राहा का पहला बर्थडे बहुत ही खास अंदाज के साथ सेलिब्रेट किया. इसके शानदार दिन के लिए कपल ने एक बर्थडे पार्टी भी होस्ट किया, जिसमें बी-टाउन के खास लोग पहुंचें. मुंबई के द प्राइवेट शेफ्स क्लब के हेड शेफ हर्ष दीक्षित ने हाल ही में रणबीर और आलिया के साथ अपनी टीम की तस्वीर वाला एक स्नैपशॉट साझा किया है. साथ ही उन्होंने इस अवसर के लिए तैयार किए गए स्वादिष्ट मेनू का भी खुलासा किया है.

पांडा के हेड शेफ हर्ष दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राहा के पहले बर्थडे की कुछ खास पल पोस्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर किया है और कैप्शन में केक और पांडा वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे राहा.'

Harsh Dixit
पांडा टीम ने रणबीर-आलिया को बर्थडे विश

शेफ ने अगली स्टोरी में राहा के पहले बर्थडे का स्पेशल मेन्यू साझा किया है. मेन्यू में फ्राइज, रिबन सैंडविच, फ्राइज़ चिली चीज टोस्ट, चिकन जंगली, डोसा जैसे कई टेस्टी डिश थे.

Harsh Dixit
राहा के पहले बर्थडे का मेन्यू

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को प्रिंसेस के बर्थडे पार्टी की एक झलक दिखाई है. पार्टी हॉल के एक कोने में लाइट और बैलून्स से सजे 1 की तस्वीर पोस्ट की है. वहीं, आलिया ने भी अपनी नन्हीं प्रिंसेस की झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें राहा के हाथ की झलक दिखाई गई है.

Shaheen Bhatt
शाहीन भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी

रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर खास दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. कपल ने 6 नवंबर को एक प्यारी बेबी गर्ल का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 7, 2023, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.