हैदराबाद : बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर का हंगामा पूरी दुनिया में हो रहा है. फिल्म भारत में भी रिलीज हुई है और खूब देखी जा रही है. फिल्म बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई है और चार दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, फिल्म में एक इंटीमेट सीन में एक्टर किलियन मर्फी अमेरिकी वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर के किरदार में भगवद गीता का श्लोक पढ़ते नजर आ रहे हैं.
इस बात पर देश में हिंदू संगठनों के बीच बवाल मचा हुआ है. देश में ही दो विचारधारा वाले लोग इस बात पर बंट चुके हैं. वहीं, अब साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के विवादित और मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस विवाद में जंप करते हुए एक ट्वीट जारी किया है.
-
Irony is that an American nuclear scientist Oppenheimer read the BhagwadGeeta which I doubt even 0.0000001 % of Indians read
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Irony is that an American nuclear scientist Oppenheimer read the BhagwadGeeta which I doubt even 0.0000001 % of Indians read
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 24, 2023Irony is that an American nuclear scientist Oppenheimer read the BhagwadGeeta which I doubt even 0.0000001 % of Indians read
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 24, 2023
ओपेनहाइमर में इंटीमेट सीन पर राम गोपाल का ट्वीट
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस पर एक ट्वीट जारी किया है. राम गोपाल वर्मा ने इस विवाद पर ट्वीट कर करते हुए लिखा है, विडंबना यह है कि एक अमेरिकन न्यूक्लियर साइंटिस्ट ओपेनहाइमर भगवद गीता पढ़ते थे, लेकिन मुझे संदेश है कि 0.0000001 भी भारतीय इस पढ़ते हों'. राम गोपाल वर्मा ने अपने इस ट्वीट से भारतीयों पर जोरदार निशाना साधा है.
बता दें, इससे पहले टीवी के पॉपुलर शो महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल प्ले कर चुके एक्टर नितीश भारद्वाज ने फिल्म ओपेनहाइमर में एक्टर के सेक्स सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ने के विवाद पर अपने विचार रख थे. एक्टर ने इस विवाद में क्या कहा था, यह जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर.