ETV Bharat / entertainment

Ram Charan Daughter Viral Photo : अस्पताल से राम चरण की बेटी की वायरल तस्वीर का सामने आया सच, देखें सबूत - Ram Charan Daughter First Pic Leaked

Ram Charan Daughter First Pic Leaked : अस्पताल से राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी पहली तस्वीर झलक सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे राम चरण की बेटी बताया जा रहा है. जानिए सच्चाई.

Ram Charan Daughter First Pic Leaked
आरआरआर स्टार राम चरण
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 11:40 AM IST

हैदराबाद : आरआरआर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी को माता-पिता का सुख प्राप्त हो चुका है. राम और उपासना के घर बीती 20 जून को एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने राम चरण और उपासना को लेकर उनके परिवार और फैंस के बीच जश्न का माहौल है. अब फैंस बेचैन है कि कपल जल्द से जल्द अपनी बेटी का चेहरा उन्हें दिखाए. लेकिन इस बीच राम चरण की बेटी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. वायरल हो रही इस बच्ची की तस्वीर को राम चरण की बेटी बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या वाकई में यह मेगास्टार फैमिली की बेटी है?

Ram Charan Daughter First Pic Leaked
वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रही इस बच्ची की फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हैदराबाद के बाद अपोलो अस्पताल में जन्मीं राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी हैं.

  • Pics circulating in social media are not the pics of #MegaPrincess

    — SivaCherry (@sivacherry9) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में इस वायरल तस्वीर को राम चरण के फैंस सोशल मीडिया पर इधर से उधर वायरल कर कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक सिवा चेरी नाम के एक शख्स ने एक ट्वीट कर बताया है कि यह वायरल तस्वीर में जो बच्ची है वो राम चरण और उपासना की बेटी नहीं, बल्कि कोई वायरल तस्वीर है.

इस शख्स के ट्विटर पर राम चरण संग भी फोटो है. ऐसे में इस बात की पुष्टि करना गलत नहीं होगा किया यह राम चरण की बेटी नहीं हैं. बता, राम चरण और उपासना के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने पर अपोलो अस्पताल के बाहर फैंस ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढे़ं : Ram Charan Daughter : इस शुभ घड़ी में पैदा हुई राम चरण की बेटी, पोती के लिए बोली चिरंजीवी- अब सब पॉजिटिव हो रहा है

हैदराबाद : आरआरआर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी को माता-पिता का सुख प्राप्त हो चुका है. राम और उपासना के घर बीती 20 जून को एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने राम चरण और उपासना को लेकर उनके परिवार और फैंस के बीच जश्न का माहौल है. अब फैंस बेचैन है कि कपल जल्द से जल्द अपनी बेटी का चेहरा उन्हें दिखाए. लेकिन इस बीच राम चरण की बेटी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. वायरल हो रही इस बच्ची की तस्वीर को राम चरण की बेटी बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या वाकई में यह मेगास्टार फैमिली की बेटी है?

Ram Charan Daughter First Pic Leaked
वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रही इस बच्ची की फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हैदराबाद के बाद अपोलो अस्पताल में जन्मीं राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी हैं.

  • Pics circulating in social media are not the pics of #MegaPrincess

    — SivaCherry (@sivacherry9) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में इस वायरल तस्वीर को राम चरण के फैंस सोशल मीडिया पर इधर से उधर वायरल कर कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक सिवा चेरी नाम के एक शख्स ने एक ट्वीट कर बताया है कि यह वायरल तस्वीर में जो बच्ची है वो राम चरण और उपासना की बेटी नहीं, बल्कि कोई वायरल तस्वीर है.

इस शख्स के ट्विटर पर राम चरण संग भी फोटो है. ऐसे में इस बात की पुष्टि करना गलत नहीं होगा किया यह राम चरण की बेटी नहीं हैं. बता, राम चरण और उपासना के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने पर अपोलो अस्पताल के बाहर फैंस ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढे़ं : Ram Charan Daughter : इस शुभ घड़ी में पैदा हुई राम चरण की बेटी, पोती के लिए बोली चिरंजीवी- अब सब पॉजिटिव हो रहा है
Last Updated : Jun 21, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.