ETV Bharat / entertainment

Ram Charan in Delhi : ऑस्कर जीत दिल्ली पहुंचे RRR स्टार राम चरण, बोले- 'नाटू-नाटू' देश का गाना

Ram Charan in Delhi : ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के एक्टर राम चरण अमेरिका से अपने वतन भारत लौट आए हैं. यहां राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राम चरण का जोरदार स्वागत हुआ और एक्टर ने नाटू-नाटू को देश का गाना बताकर एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया.

Ram Charan in Delhi
ऑस्कर विनर
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 11:32 AM IST

नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' फेम एक्टर राम चरण ऑस्कर जीतकर अमेरिका से अपने वतन भारत लौट आए हैं. एक्टर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही हैं. राम चरण 17 मार्च की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राम चरण ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू को देश का गाना बताया.

दिल्ली पहुंचे ऑस्कर विजेता राम चरण

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर को ब्लैक कलर की टी-शर्ट पर ब्लू हुडी और आंखों पर काले चश्में में देखा गया. यहां, उनके साथ एक्टर की वाइफ उपासना भी दिखाई दीं. राम चरण ने मीडिया कर्मियों से नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत पर गर्व से सीना चौड़ा कर देने वाली बातें कहीं. राम चरण ने कहा कि यह पूरे इंडियन सिनेमा और भारत की जीत है. नाटू-नाटू सॉन्ग सिर्फ तेलुगू नहीं बल्कि देश का सॉन्ग है. साथ ही राम चरण ने अपनी इस जीत पर उन सभी दर्शकों और फैंस का शुक्रियादा किया, जिन्होंने फिल्म 'आरआरआर' को इतना प्यार दिया.

'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर में इन गानों को पछाड़ा

बता दें, सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया है. तेलुगू सॉन्ग नाटू-नाटू ने फिल्म 'टेल इट लाक ए विमेन' के सॉन्ग 'अप्लॉस', 'टॉप गन मैवरिक' के सॉन्ग 'होल्ड माय हैंड', 'ब्लैक पेंथर' से 'रेस मी अप' और 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के सॉन्ग 'दिस इज लाइफ' को बीट कर ऑस्कर अपने नाम किया था. नाटू-नाटू की जीत के एलान से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी और लोग जमकर इस जीत का जश्न मना रहे थे.

ये भी पढे़ं : Oscar Winners : ऑस्कर जीतकर भारत लौटी RRR टीम और गुनीत मोंगा का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' फेम एक्टर राम चरण ऑस्कर जीतकर अमेरिका से अपने वतन भारत लौट आए हैं. एक्टर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही हैं. राम चरण 17 मार्च की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राम चरण ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू को देश का गाना बताया.

दिल्ली पहुंचे ऑस्कर विजेता राम चरण

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर को ब्लैक कलर की टी-शर्ट पर ब्लू हुडी और आंखों पर काले चश्में में देखा गया. यहां, उनके साथ एक्टर की वाइफ उपासना भी दिखाई दीं. राम चरण ने मीडिया कर्मियों से नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत पर गर्व से सीना चौड़ा कर देने वाली बातें कहीं. राम चरण ने कहा कि यह पूरे इंडियन सिनेमा और भारत की जीत है. नाटू-नाटू सॉन्ग सिर्फ तेलुगू नहीं बल्कि देश का सॉन्ग है. साथ ही राम चरण ने अपनी इस जीत पर उन सभी दर्शकों और फैंस का शुक्रियादा किया, जिन्होंने फिल्म 'आरआरआर' को इतना प्यार दिया.

'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर में इन गानों को पछाड़ा

बता दें, सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया है. तेलुगू सॉन्ग नाटू-नाटू ने फिल्म 'टेल इट लाक ए विमेन' के सॉन्ग 'अप्लॉस', 'टॉप गन मैवरिक' के सॉन्ग 'होल्ड माय हैंड', 'ब्लैक पेंथर' से 'रेस मी अप' और 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के सॉन्ग 'दिस इज लाइफ' को बीट कर ऑस्कर अपने नाम किया था. नाटू-नाटू की जीत के एलान से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी और लोग जमकर इस जीत का जश्न मना रहे थे.

ये भी पढे़ं : Oscar Winners : ऑस्कर जीतकर भारत लौटी RRR टीम और गुनीत मोंगा का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.