मुंबई: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड और फिल्म मेकर जैकी भगनानी को उनके 39वें जन्मदिन पर विश किया. एक्ट्रेस ने विश करते हुए जैकी के बारे में कहा,' हैप्पी बर्थडे माय हार्ट, इस जन्मदिन पर और हर दिन मैं विश करती हूं कि आपको वह सब भरपूर मिले जो आप चाहते हैं. आपकी काइंडनेस, इंनोसेंस मिलना मुश्किल है, आप हमेशा ऐसे ही मजाकिया और खुश रहें'.
बी-टाउन के ये लवबर्ड्स 2021 से रोमांटिक रिलेशन में हैं. इंस्टाग्राम पर 23.4 मिलियन फॉलोअर्स वाली रकुल प्रीत ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ अनसीन तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की. और उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया. रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी जैकी के साथ अपनी छुट्टियों की एक झलक शेयर की. अक्टूबर में रकुल प्रीत सिंह के जन्मदिन पर, जैकी भगनानी ने भी एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए खास अंदाज में उन्हें विश किया था.
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'आपके स्पेशल दिन पर दिन पर, मैं विश करता हूं कि आपको वो सबकुछ मिले जो आप चाहती हैं. जिसका आपने कभी सपना देखा है. आपके सभी सपने सच हों क्योंकि आप बेस्ट पाने की हकदार हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. जिनमें 'मेरी पत्नी का रीमेक', 'अयलान' और 'इंडियन 2' शामिल हैं. वहीं, प्रोड्यूसर के तौर पर जैकी के पास 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' और 'मिशन लाॅयन' हैं.